Uttar Pradesh

झांसी में स्थापित होगा T55 टैंक, 1971 के जंग में पाकिस्तान को चटाई थी धूल



शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी में जल्द ही सेना का T 55 टैंक तैनात किया जाएगा. चौंकिए मत, यह टैंक पर्यटन को बढ़ावा देने और लोगों के अंदर राष्ट्रभक्ति का संचार करने के उद्देश्य से स्थापित किया जा रहा है. झांसी स्मार्ट सिटी द्वारा किले की तलहटी में बनाए गए जनरल बिपिन रावत पार्क में इस टैंक को स्थापित किया जायेगा. यह टैंक भारतीय सेना द्वारा झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड को दिया गया है.

झांसी स्मार्ट सिटी की तरफ से 3 लोगों की टीम T55 टैंक को लेने के लिए महाराष्ट्र के पुणे के लिए रवाना हो चुकी है. पुणे से सड़क मार्ग के द्वारा यह टैंक झांसी लाया जायेगा. किले की तलहटी में झांसी स्मार्ट सिटी द्वारा एक पार्क को विकसित किया गया था.

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की याद में यह पार्क बनाया गया था. अब इस पार्क में टैंक स्थापित हो जाने से पार्क एक पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो जायेगा.

युवाओं के मन में बढ़ेगा सेना के लिए मानझांसी के महापौर बिहारीलाल आर्य ने कहा कि झांसी के युवाओं में राष्ट्रभक्ति और भारतीय सेना के प्रति आदरभाव को बढ़ावा देने के मकसद से सेना का यह टैंक स्थापित किया जा रहा है. नगर निगम की टीम इस टैंक को लाने के लिए पुणे रवाना हो चुकी है. अगले 10 से 15 दिन में यह टैंक झांसी आ जायेगा. टैंक को विधिवत जनरल बिपिन रावत पार्क में स्थापित कर दिया जाएगा.
.Tags: Jhansi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 06:51 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top