Last Updated:May 22, 2025, 21:39 ISTJhansi Latest News: झांसी में तेज आंधी और बारिश से बामौर के सिंगार गांव में सैकड़ों तोतों की मौत हो गई. वन विभाग ने मृत तोतों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायल तोतों का इलाज जारी है.X
सैकड़ों तोतों की हुई मौत झांसी. यूपी के झांसी जिले में बुधवा की देर रात आई आंधी और बारिश ने आम जन जीवन को पूरी तरह हिला कर रखा दिया. कई जगह से होर्डिग उखड़ने, लाइट की तार टूट जाने और आग लगने जैसी खबरें भी सामने आईं. लेकिन, सबसे चौंकाने वाली घटना बामौर में हुई. बामौर वन रेंज के सिंगार गांव में सैकड़ों तोतों की मौत हो गई. इस मौत का कारण भी देर रात चली आंधी और बारिश को बताया जा रहा है. सुबह के समय जब गांव में स्थित तालाब के किनारे लोगों ने मृत तोते जमीन पर इधर-उधर बिखरे दिखे तो हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तोतों को एक जगह इकट्ठा किया गया. तब इनकी संख्या सैकड़ों में थी. इनमें से जीवित और जख्मी तोतों को बामौर के पशु स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया.
क्या सिर्फ आंधी ही है मौत की वजह स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर के निकट पेड़ों पर बड़ी संख्या में तोते रहते थे. देर रात आई तेज आंधी और बारिश की मार ये तोते नहीं झेल सके और बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर बिखर गए. इस आंधी और बारिश ने तोतों पर बुरा कहर ढाया और सैकड़ों की संख्या में तोते पंख चोटिल होने के कारण जमीन पर गिरकर और अधिक जख्मी हो गए. घटना में सैकड़ों तोतों की मृत्यु का अनुमान है. अभी तोतों के शवों को एकत्र किया गया है और उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. इसके बाद अंतिम संस्कार कराया जाएगा. लेकिन, आम चर्चा अभी शुरू हो गई है कि क्या सिर्फ आंधी ही मौत का कारण है.
तोतों का कराया जा रहा पोस्टमार्टम बामौर वन रेंज के रेंजर अवधेश सिंह बुंदेला ने बताया कि तेज बारिश और तेज आंधी के कारण देर रात यह घटना हुई है. सुबह जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से सभी मृत तोतों को एकत्र किया गया है. घायल तोतों को इलाज के लिए बंगरा के पशु चिकित्सालय में भेजा गया है. गांव में वन विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं और इधर उधर घायल या मृत पड़े तोतों को खोजा जा रहा है. सभी मृत तोतों का पोस्टमार्टम कराकर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Jhansi,Jhansi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshझांसी में सैंकड़ों तोतों की कैसे हुई मौत? पोस्टमार्टम से खुलेगा राज