झांसी में खंगाली जाएगी रिश्वतखोर दरोगा की संपत्ति, गोपनीय जांच में भी निकला था भ्रष्ट

admin

टीवी पर भी आ चुकी है चौपारण की ये देसी मिठाई...10 रुपए पीस में स्वाद का सैलाब!

Last Updated:July 12, 2025, 07:09 ISTUP Live News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज18 के साथ बने रहें. यहां आपको हर तरह की खबरें मिलेंगी. राज्य में होने वाली बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें भी मिलेंगी.
झांसी में एंटी करप्शन टीम की गिरफ्त में आया रिश्वतखोर दरोगा विनीत कुमार की संपत्ति की भी जांच होगी. एसएसपी बबीजीटीएस मूर्ति ने उसे सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ गरौठा को सौंपी गई है. अब उसकी चल और अचल संपत्ति खंगाली जा रही है. उसके बैंक खाते भी पुलिस की रडार पर आ गए हैं. सभी खातों की भी जांच होगी.

बता दें, आरोपी दरोगा विनीत कुमार बागपत के टटीरी का रहने वाला है. वह 2019 में यूपी पुलिस में सब इस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुआ था. फिलहाल वह झांसी के मऊरानीपुर थाने में तैनात था। एंटी करप्शन टीम को जांच के दौरान पता चला था कि दरोगा विनीत कुमार के खिलाफ अक्सर पुलिस अफसरों को भी शिकायतें मिलती थीं.
Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshUP Live News: झांसी में खंगाली जाएगी रिश्वतखोर दरोगा की संपत्ति, पढ़ें अहम खबर

Source link