शाश्वत सिंह/झांसी: झांसी में कला, संस्कृति और पर्यटन से जुड़े कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के मकसद से कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में झांसी में तीन दिनों का झांसी आर्ट एंड लिटरेरी उत्सव आयोजित किया जा रहा है. इसे जल उत्सव का नाम दिया गया है. जल उत्सव में राष्ट्रीय स्तर के लेखकों और कलाकारों को आमंत्रित करने के साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच दिया जायेगा. नगर निगम, स्मार्ट सिटी, विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं.जल उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक यादव ने उत्सव की शुरुआत 1 दिसंबर को होगी और इसका समापन 3 दिसंबर को होगा. सबसे पहले जिला पुस्तकालय में 1 दिसंबर को बुक कवर डिजायनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. शाम को कथक की प्रस्तुति होगी. 2 दिसंबर को हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा. हेरिटेज वॉक की शुरुआत सुबह सात बजे रानी महल से होगी और इसका समापन ध्यानचंद म्यूजियम पर होगा. इसके बाद गंगाधर राव सभा मंच पर कालूराम बागनिया द्वारा कबीरवाणी का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा.तीन दिन में होंगे कई कार्यक्रम3 दिसंबर को जिला पुस्तकालय में कविताओं पर आधारित कार्यशाला और कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके बाद गंगाधर राव सभा मंच पर नाटक का मंचन होगा. तीन दिनों के इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों और लेखकों से स्थानीय और युवा कलाकारों और लेखकों का संवाद होगा. इन तीन दिनों में कई तरह के सांस्कृतिक और संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे..FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 21:12 IST
Source link
वेब सीरीज देख बनाया किडनैपिंग का प्लान, लड़की को रास्ते से उठाया, मांग लिए 30 लाख, फिर हुआ खेल
Last Updated:December 20, 2025, 15:09 ISTउत्तर प्रदेश के मथुरा शहर की जैत पुलिस ने अपह्रत छात्रा को सकुशल…

