शाश्वत सिंह/झांसी. नगर निगम द्वारा लगातार वेस्ट मैनेजमेंट पर काम किया जा रहा है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण काम है बेकार को आकार देना. इस प्रक्रिया से कई कूड़ाघरों को सेल्फी प्वाइंट में तब्दील कर दिया गया है. अब बेकार को आकार देकर ही लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. चित्रा चौराहे से लेकर बीकेडी चौराहे के बीच हस्त योग की मुद्राओं के आकार की मूर्तियां स्थापित की गई हैं.इन आकृतियों को बेकार हो चुकी गाड़ियों के हिस्सों से बनाया गया है. टायर की रिम, बेकार सरिया, गाड़ी के लोहे के हिस्से को जोड़कर यह 5 हस्त मुद्राएं बनाई गई हैं. योग में हस्त मुद्राएं बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. हर मुद्रा शरीर के अंग से जुड़ी हुई है. इसी तरह बीकेडी चौराहा से जीवनशाह तिराहा के बीच सूर्य नमस्कार के मुद्रा की मूर्तियां स्थापित की गई हैं. यह मूर्तियां भी बेकार को आकार देकर ही बनाई गई हैं. इन मूर्तियों से प्रेरणा लेकर कई लोगों ने योग करना भी शुरू कर दिया है.वेस्ट मैनेजमेंट और सुंदरीकरण एक साथझांसी के अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर ने बताया कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि वेस्ट मैनेजमेंट के साथ ही शहर के सुंदरीकरण पर भी ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में हस्त योग और सूर्य नमस्कार की मुद्राओं को सजाया गया है. जल्द ही कई अन्य जगहों पर भी ऐसी आकृतियां लगाई जाएंगी. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना ही एकमात्र उद्देश्य है..FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 23:14 IST



Source link