Uttar Pradesh

झांसी को लेकर बड़ा प्लान, व्यापारियों की समस्या होगी दूर, जरूरी नियमों का करें पालन



शाश्वत सिंह/झांसी: झांसी को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त है. झांसी शहर लगातार विकास कर रहा है. डिफेंस कॉरिडोर समेत यहां कई बड़े प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं. हाल ही में हुए इन्वेस्टर सम्मिट में झांसी को कई बड़े प्रोजेक्ट के प्रस्ताव मिले हैं. लेकिन, कई बार यह प्रोजेक्ट्स सरकारी नियमों और कागजों की भेंट चढ़ जाते हैं. ऐसे में व्यापारियों की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए बुन्देलखण्ड चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी है.झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया कि झांसी शहर में कई बड़े प्रोजेक्ट लगाए जाने की योजना है. जो भी व्यापारी अपने प्रोजेक्ट लेकर आते हैं, उनके नक्शे पास करने और एनओसी की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है. झांसी के नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने बताया कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी झांसी के विकास के लिए लगातार कम कर रहे हैं. शहर में सबसे ज्यादा समस्या अतिक्रमण की आती है. इसके लिए नगर निगम द्वारा रोको टोको अभियान भी शुरू किया गया है. व्यापारी खुद तय करें कि अगर कोई दूसरा व्यापारी अतिक्रमण करता है तो उसको ऐसा करने से रोकें.अग्नि सुरक्षा का रखें ध्यानअग्नि सुरक्षा पर बात करते हुए झांसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने कहा कि सिपरी बाजार जैसे अग्निकांड के बाद भी व्यापारी वर्ग आग की घटनाओं को लेकर सचिव नहीं हुआ है. आप कोई भी व्यापार करें आग से निपटने की तैयारी पूरी रखें. सभी इंतजाम रखें. अगर नियमों का पालन सही से होगा तो एनओसी मिलने में कोई समस्या नहीं आएगी. कार्यक्रम में अमित सिंह और धीरज खुल्लर ने व्यापारियों की समस्या अधिकारियों के सामने रखी. झांसी के विकास में अहम योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया..FIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 17:18 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top