Uttar Pradesh

झांसी की बेटी सुहानी ने जयपुर की नृत्य प्रतियोगिता में लहराया परचम, अर्धनारीश्वर रूप ने दिलाया गोल्ड



रिपोर्ट : शाश्वत सिंह
झांसी. सुहानी अग्रवाल ने पूरे देश में झांसी का नाम रोशन किया है. सुहानी ने जयपुर में आयोजित हुए अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है. सेमी क्लासिकल ग्रुप में उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल पर हासिल किया. सुहानी ने शिव के अर्धनारीश्वर रूप में सत्यम शिवम सुंदरम गाने पर प्रस्तुति दी थी, जिसे लोगों ने खूब सराहा. News18 Local से खास बातचीत में सुहानी ने अपनी खुशी साझा की.
झांसी के मिशन कंपाउंड में रहने वाली सुहानी अग्रवाल (13) ने बताया कि उन्होंने कथक का 5 साल का कोर्स किया है. इसके बाद वह पिछले 1 साल से शगुफ्ता खान से फ्री स्टाइल डांस सीख रही हैं. अपने कथक नृत्य और फ्री स्टाइल का फ्यूजन उन्होंने जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में पेश किया था. उन्होंने बताया कि भगवान शिव उनके आराध्य हैं. उनके अर्धनारीश्वर रूप से वह काफी प्रभावित हैं. इसलिए उन्होंने अर्धनारीश्वर रूप में ही प्रस्तुति देने का निर्णय किया था.
सुहानी की ख्वाहिश

सुहानी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही नृत्य का शौक है. वे घर पर ही नृत्य करती थीं. उनके इस हुनर को उनकी मां ने पहचाना. सुहानी कहती हैं ‘वह सबसे ज्यादा अपनी मां की ही शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया है.’ नृत्य प्रतियोगिता के लिए भी उनकी मां ने ही उन्हें प्रोत्साहित किया था. सुहानी ने बताया कि भविष्य में वह आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी बनने के बाद भी अपने नृत्य के शौक को जारी रखेंगी. वह अपने शौक और करियर दोनों पर पूरी लगन के साथ जुटी हुई हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dance, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 20:24 IST



Source link

You Missed

पालगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के अवशेष डल लेक से बरामद
Uttar PradeshSep 21, 2025

आगरा के पेठे की तैयारी कैसे होती है, देश और विदेश में इसकी लोकप्रियता क्यों है, जानें कैसे तैयार होता है पेठा.

आगरा, ताजमहल की नगरी: पेठा सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि आगरा की पहचान और गौरव है. यह मिठास…

Unable to answer basic questions on Nicobar project: Congress slams Environment Minister
Top StoriesSep 21, 2025

निकोबार परियोजना पर मूलभूत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाने के लिए कांग्रेस ने पर्यावरण मंत्री पर हमला बोला

ग्रेट निकोबार के ट्राइबल काउंसिल की चिंताओं को क्यों अनदेखा किया जा रहा है? क्यों इस परियोजना के…

Scroll to Top