Uttar Pradesh

झांसी के मऊरानीपुर में दिखे मादा चीता समेत 4 शावक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वीडियो वायरल



शाश्वत सिंह/झांसी : झांसी के जंगलों में घूमते चीते का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मादा चीता और उसके चार बच्चे दिखाई दे रहे हैं. चीतों का यह पूरा परिवार अठखेलियां करते हुए दिखाई दे रहा है. लेकिन, गांव के लोग इन चीतों को देखते ही दहशत में आ गए. ग्रामीणों ने पटाखे फोड़ कर इन्हें भगाने का प्रयास किया. ग्रामीणों को डर है कि चीते कहीं उनके गांव में ना घुस आए और परिवार को नुकसान ना पहुंचा दें.वीडियो झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रेवन का बताया जा रहा है. गांव के पास स्थित जंगल में एक मादा चीता और उसके 4 शावक एक साथ चहलकदमी करते दिखाई दिये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और वन विभाग को दी. गांव के लोगों ने पटाखे फोड़कर इन्हें भगाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. गांव के लोग इस समय काफी डरे हुए हैं. डर की वजह से वह ना तो अपने खेतों में जा रहे हैं और ना ही किसी काम से अकेले बाहर निकल रहे हैं. जंगल में मादा चीते का उसके चार बच्चों के साथ अटखेलियां करने का एक वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.चीतों की खोज में लगी वन विभाग की टीमवन विभाग के सहायक वन संरक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो में दिख रहे चीतों का पता करने के लिए वहां के वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय कर्मचारियों की एक टीम बनाई गई है. टीम जांच करने में जुटी है और जंगल में चीता का खोजा जा रहा है. आम तौर पर जंगल में जानवरों के पद चिन्ह होते हैं, उनको भी देखने की कोशिश की जा रही है. अगर चीते पाए जाते हैं तो यह बेहद खुशी की बात होगी..FIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 19:51 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

सोना-चांदी का भाव: यूपी में सोने-चांदी की कीमतें गिरीं, 900 रुपए लुढ़का गोल्ड, चांदी में 500 रुपए की गिरावट, जानें आज के ताजा भाव

उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट की खबरें आ रही हैं। नवंबर महीने…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 10 हजार रुपये की लागत लगाकर तीन महीने में लाखों रुपये कमा रहा किसान, इस खेती ने बना दिया मालामाल!

फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में…

SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
Top StoriesNov 5, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ED से मांगा माहादेव बेटिंग ऐप के भागीदारों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव बेटिंग ऐप के सह-संस्थापक महादेव…

Scroll to Top