शाश्वत सिंह/झांसी : देश में स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते नई-नई कंपनियों का उदय हो रहा है और रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं. इसी को देखते हुए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सरकार द्वारा बुंदेलखंड के झांसी स्थित बीआईईटी में रजिस्टर्ड काबिया ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को 5 लाख रुपए का प्रोटोटाइप ग्रांट प्रदान किया गया है. यह अनुदान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुंदेलखंड में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है.

काबिया ट्रेवल्स के निदेशक श्रेय काबिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुंदेलखंड में पर्यटन के विकास, विशेष तौर पर ग्रामीण पर्यटन, कृषि पर्यटन एवं बुंदेली संस्कृति पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु प्रोटोटाइप डिजाइन करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा अनुदान प्रदान किया गया है. इसका चयन राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा के कई चरणों के उपरांत हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नामित समिति के समक्ष कई दौर के प्रस्तुतीकरण के उपरांत हमारा चयन किया गया है.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाश्रेय ने बताया कि काबिया ट्रैवल बुंदेलखंड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने के साथ दिव्यांगजनों को पर्यटन की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास भी कर रहा है. साथ ही बुंदेलखंड में घरेलू एवम अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या को अधिक बढ़ा कर इस क्षेत्र मे रोजगार के अवसर का सृजन किया जाएगा. श्रेय काबिया ने बताया कि उनका स्टार्टअप बीआईईटी मे पंजीकृत है.

देश में स्टार्ट अप क्रांति का दौरबाआईईटी के इन्क्यूबेशन सेंटर के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर शहनाज ने कहा कि भारत में आत्मनिर्भरता की क्रांति का बिगुल बज चुका है. प्रत्येक युवा इस क्रांति का सेना नायक है. आने वाले समय में भारत विश्व को नेतृत्व देने वाला है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल मूकदर्शक होकर इस क्रांति को न देखें, बल्कि इसमें भागीदारी करके अपना सक्रिय योगदान दें.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 22:20 IST



Source link