Uttar Pradesh

झांसी के इस इंसान ने ली अनूठी प्रतिज्ञा, पृथक बुंदेलखंड बनने से पहले नहीं करेगा शादी



शाश्वत सिंह/झांसी. पृथक बुंदेलखंड की मांग लंबे समय से चली आ रही है. इस आंदोलन में हिस्सा लेने वाले कई लोगों ने शपथ ले रखी है. कई प्रकार की शपथ में से जो सबसे ज्यादा चर्चित शपथ है शादी न करने की. जी हां, एक ऐसा व्यक्ति है जिसने यह शपथ ली है कि जब तक पृथक बुंदेलखंड नहीं बन जाएगा वह शादी नहीं करेगा. इस शख्स का नाम है भानु सहाय. भानु सहाय झांसी के रहने वाले हैं और यह शपथ उन्होंने अपने युवावस्था में ही ले ली थी.भानु सहाय बताते हैं कि साल 2008 में उन्होंने यह शपथ ली थी कि जब तक पृथक बुंदेलखंड नहीं बन जाएगा वह शादी नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि जब यह शपथ ली गई थी तब हर व्यक्ति चौक गया था, लेकिन एक शख्स जिन्होंने भानु सहाय का समर्थन किया वह उनकी मां थी. वह बताते हैं कि उनकी मां को यह पता था कि पृथक बुंदेलखंड यहां के युवाओं के लिए कितना जरूरी है और इसलिए उनकी मां ने इस फैसले का पूरी तरह समर्थन किया.पृथक बुंदेलखंड बदल देगा युवाओं की किस्मतभानु सहाय आज भी अपने शपथ पर डटे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आजीवन चुनाव न लड़ने की शपथ भी ली हुई है. वो कहते हैं कि पृथक बुंदेलखंड को चुनावी मुद्दा बनाना ज्यादा जरूरी है. जिन लोगों ने इस मुद्दे पर चुनाव लड़ा वह जीते हैं लेकिन जीतने के बाद सबने सिर्फ धोखा दिया है. वे कहते हैं कि अगर बुंदेलखंड बनता है तो यहां की युवाओं की किस्मत पलट जाएगी और अपने इसी प्रण के साथ वह लगातार काम कर रहे हैं..FIRST PUBLISHED : May 21, 2023, 19:15 IST



Source link

You Missed

From small-town lawyer to pinnacle of judiciary, 53rd CJI Surya Kant delivered many key verdicts
Top StoriesNov 24, 2025

छोटे से शहर के वकील से उच्चतम न्यायपालिका की शिखर पर, 53वें सीजेआई सूर्य कांत ने कई महत्वपूर्ण फैसले दिए

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजीआइ) राजेंद्र मेनन ने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए हैं।…

Netanyahu says IDF killed Hezbollah military chief in Beirut strike
WorldnewsNov 24, 2025

नेतन्याहू ने कहा कि बेरूत हमले में इज़राइली सेना ने हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख को मार गिराया

नई दिल्ली, 24 नवंबर 2025 – इज़राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि इज़राइली रक्षा…

Scroll to Top