Uttar Pradesh

झांसी के इस इंसान ने ली अनूठी प्रतिज्ञा, पृथक बुंदेलखंड बनने से पहले नहीं करेगा शादी



शाश्वत सिंह/झांसी. पृथक बुंदेलखंड की मांग लंबे समय से चली आ रही है. इस आंदोलन में हिस्सा लेने वाले कई लोगों ने शपथ ले रखी है. कई प्रकार की शपथ में से जो सबसे ज्यादा चर्चित शपथ है शादी न करने की. जी हां, एक ऐसा व्यक्ति है जिसने यह शपथ ली है कि जब तक पृथक बुंदेलखंड नहीं बन जाएगा वह शादी नहीं करेगा. इस शख्स का नाम है भानु सहाय. भानु सहाय झांसी के रहने वाले हैं और यह शपथ उन्होंने अपने युवावस्था में ही ले ली थी.भानु सहाय बताते हैं कि साल 2008 में उन्होंने यह शपथ ली थी कि जब तक पृथक बुंदेलखंड नहीं बन जाएगा वह शादी नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि जब यह शपथ ली गई थी तब हर व्यक्ति चौक गया था, लेकिन एक शख्स जिन्होंने भानु सहाय का समर्थन किया वह उनकी मां थी. वह बताते हैं कि उनकी मां को यह पता था कि पृथक बुंदेलखंड यहां के युवाओं के लिए कितना जरूरी है और इसलिए उनकी मां ने इस फैसले का पूरी तरह समर्थन किया.पृथक बुंदेलखंड बदल देगा युवाओं की किस्मतभानु सहाय आज भी अपने शपथ पर डटे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आजीवन चुनाव न लड़ने की शपथ भी ली हुई है. वो कहते हैं कि पृथक बुंदेलखंड को चुनावी मुद्दा बनाना ज्यादा जरूरी है. जिन लोगों ने इस मुद्दे पर चुनाव लड़ा वह जीते हैं लेकिन जीतने के बाद सबने सिर्फ धोखा दिया है. वे कहते हैं कि अगर बुंदेलखंड बनता है तो यहां की युवाओं की किस्मत पलट जाएगी और अपने इसी प्रण के साथ वह लगातार काम कर रहे हैं..FIRST PUBLISHED : May 21, 2023, 19:15 IST



Source link

You Missed

India pitches solar as lifeline for vulnerable island nations at COP30
Top StoriesNov 20, 2025

भारत ने कोप 30 में अस्थिर द्वीप राष्ट्रों के लिए सौर ऊर्जा को जीवन रेखा के रूप में प्रस्तुत किया है

भारत द्वारा द्वीप राष्ट्रों को समर्थन देने के लिए आईएसए के माध्यम से, यादव ने देश की स्वच्छ…

Project Cheetah logs landmark success as Indian-born female gives birth to five cubs at MP’s Kuno National Park
Top StoriesNov 20, 2025

प्रोजेक्ट चीता को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में भारतीय मूल की एक महिला के पांच क्यूब्स के जन्म के साथ ऐतिहासिक सफलता मिली है।

भोपाल: भारत के चीता पुनर्वास कार्यक्रम के लिए एक बड़ी सफलता की घोषणा की गई है, जिसमें मध्य…

authorimg
Uttar PradeshNov 20, 2025

घर पर रहकर बिजनेस करने वाली महिला कर रही है लाखों रुपये की कमाई, अब जानिए उसका ऐसा मंत्र जिससे आप भी खुश हो जाएंगी

गोंडा की एक हाउसवाइफ ने घर में रहकर वो कर दिखाया, जो बाहर निकलकर भी कई औरतें-लड़कियां नहीं…

Scroll to Top