Uttar Pradesh

झांसी:-बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने माइक्रोबायोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में शुरू किया नया कोर्स जिससे करियर को मिल?



अगर आप माइक्रोबायोलॉजी के विद्यार्थी हैं और ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद करियर में बढ़ावा कैसे मिले इसको लेकर चिंतित हैं तो बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा एक नया डिप्लोमा कोर्स शुरू किया गया है.इस कोर्स का नाम है एडवांस पीजी डिप्लोमा इन माइक्रोबायोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी.यह कोर्स खासतौर से उन विद्यार्थियों के लिए है जो पहले माइक्रोबायोलॉजी में ग्रेजुएशन कर चुके हैं.यह कोर्स आपके करियर को बढ़ावा देने में आपकी मदद करेगा.एडमिशन प्रक्रिया और फीसयूनिवर्सिटी में वे विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन माइक्रोबायोलॉजी से पास किया हो.दाखिला डायरेक्ट एडमिशन के आधार पर दिया जाएगा.अगर अधिक आवेदन आते हैं तो मेरिट लिस्ट भी तैयार की जाएगी. कोर्स की फीस 9 हजार 500 रूपए है. यह कोर्स एक वर्ष के लिए होगा.सीट और आरक्षणइस कोर्स में कुल 25 सीटें हैं.आरक्षण सरकारी मानकों के आधार पर दिया जाएगा. इसके साथ ही हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है.हॉस्टल के लिए विद्यार्थी को प्रवेश के बाद आवेदन करना होगा.विद्यार्थी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.ये हैं सुविधाएंस्मार्ट क्लासेस और एडवांस प्रयोगशाला के साथ ही माइक्रोबायोलॉजी विभाग में अन्य कई सुविधाएं भी हैं. विभाग के पास अपनी एक लाइब्रेरी है जिसका इस्तेमाल विद्यार्थी कर सकते हैं. इसके साथ ही फील्ड विजिट और इंडस्ट्री एक्सपर्ट से गेस्ट लेक्चर भी आयोजित किए जाते हैं.विद्यार्थियों के करियर को मिलेगा बढ़ावामाइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. ऋषि सक्सेना ने बताया कि यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद होगा जो ग्रेजुएशन करने के बाद इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं.एक समय के बाद करियर में लग जाने वाले ब्रेक से बचने में यह कोर्स मदद करेगा.इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों के लिए कई नए रास्ते खुल जाएंगेब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 29, 2022, 23:39 IST



Source link

You Missed

Supreme Court tells Centre to consider jail term for stubble burning to curb menace
Top StoriesSep 18, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र को धुआं फूंकने के लिए जेल की सजा का विचार करने के लिए कहा ताकि यह समस्या नियंत्रित की जा सके

अदालत ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों में रिक्त पदों को भरने…

Scroll to Top