Uttar Pradesh

Jhansi: स्मार्ट हेल्थ सेंटर बनेंगे गरीबों के मददगार, कम कीमत में होगी हर तरह की जांच, जानें सब



रिपोर्ट – शाश्वत सिंह

झांसी. यूपी के झांसी नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत झांसी में पर्यावरण, सुंदरीकरण, सफाई और स्वच्छता पर अभी तक कई काम किए गए हैं. अब स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत झांसी में स्मार्ट हेल्थ सेंटर भी बनाए जाएंगे. जिले की कई तहसीलों के सामने इस स्मार्ट हेल्थ सेंटर बनाए जाएंगे. वहीं, पीपीपी मॉडल के तहत बनाए जा रहे इन हेल्थ सेंटर्स में शुरुआती तौर पर सभी पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधाएं बेहद सस्ते दरों पर उपलब्ध होंगी.

स्मार्ट हेल्थ सेंटर के बारे में न्यूज़ 18 लोकल को बताते हुए महापौर रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि शहर में अभी तक स्वच्छता और सुरक्षा पर काम किया जा रहा है. अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने की शुरुआत की जाएगी. इसकी शुरुआत स्मार्ट हेल्थ सेंटर के साथ की जाएगी. इस हेल्थ सेंटर में सभी प्रकार की जांचें की जाएंगी. प्राइवेट या अन्य संस्थानों में जिस दर पर जांच की जाती है उससे एक चौथाई कम रेट पर जांच होगी. अगर कहीं सिटी स्कैन हजार रुपए का होता है, तो स्मार्ट हेल्थ सेंटर में वह मात्र 250 से 300 रुपए का होगा. इसी तरह अगर एमआरआई 1200 रुपए की होती है, तो इस हेल्थ सेंटर में सिर्फ 300 से 350 रुपए में यह जांच होगी.

आपको बता दें कि झांसी में स्मार्ट सिटी योजना के तहत आधुनिक काम के साथ ही पुरानी धरोहरों को संरक्षित करने का काम जारी है. एक तरफ जहां इनक्यूबेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं, तो वहीं रानी महल और परकोटे के दरवाजों का भी सुंदरीकरण किया जा रहा है. इस बीच स्मार्ट हेल्थ सेंटर लोगों के लिए बड़े मददगार साबित हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Health Facilities, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 14:59 IST



Source link

You Missed

Indian exporters brace for US tariff hike, government seeks swift resolution
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय निर्यातक भारतीय सरकार की तेजी से समाधान की मांग करते हुए अमेरिकी शुल्क वृद्धि के लिए तैयार हो रहे हैं

तिरुप्पुर: केंद्र सरकार जल्द से जल्द अमेरिकी निर्यातकों पर लगाए गए भारतीय निर्यातकों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Scroll to Top