Uttar Pradesh

jhansi restaurant viral video goldsmith son forcibly hugged receptionist woman kissed her twice, पहले दिया फ्लाइंग Kiss, फिर पास जाकर दो बार किया…, कारोबारी के बेटे की अश्लील हरकत कैमरे में कैद, एक्शन में आई पुलिस

Last Updated:November 16, 2025, 16:29 ISTझांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित एक रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में नशे की हालत में धुत के सर्राफा कारोबारी के लड़के ने पहले तो रिसेप्शन डेस्क पर बैठी युवती को फ्लाइंग Kiss दिया, फिर उसे जबरदस्ती गले लगाकर गाल पर दो बार Kiss किया. युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.कारोबारी की अश्लील हरकतझांसी: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो समाज में अमीर घरानों की बिगड़ी औलादों की करतूत को उजागर करते हैं. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से अब ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें झांसी का एक नामचीन सर्राफा कारोबारी का बेटा रेस्टोरेंट के रिसेप्शन डेस्क पर बैठी एक युवती के साथ बदसलूकी करता है.

वायरल वीडियो के अनुसार, सर्राफा कारोबारी पहले तो युवती को फ्लाइंग Kiss देता है, फिर उसके पास जाकर गले लगाता है और जबरन दो बार Kiss करता है. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और युवती की शिकायत के बाद कारोबारी के बेटे को धर दबोचा.

पहले फ्लाइंग, फिर गाल पर Kiss

बता दें कि पूरा मामला नाबाबाद थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंच चौराहा स्थित एक रेस्टोरेंट का है. वीडियो में दिख रहा सर्राफा कारोबारी का बेटा रिसेप्शन डेस्क पर बैठी युवती से कुछ बातचीत करता नजर आता है. पूछताछ के दौरान उसके साथ दो लड़की भी नजर आती हैं. शख्स पहले तो युवती को फ्लाइंग Kiss देता है और लिफ्ट की ओर बढ़ता है, लेकिन कुछ देर बाद वह वापस युवती के पास आकर पहले उसे गले लगाता है और फिर दो बार गाल पर Kiss करता है.

युवक की इस हरकत को देख पास खड़ी दोनों लड़कियां हंसती हैं. पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कारोबारी के बेटे को गिरफ्त में ले लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कारोबारी के बेटे का नाम अमन अग्रवाल बताया जा रहा है.

Source link

You Missed

Scroll to Top