रिपोर्ट- शाश्वत सिंह: दुनिया को इस साल एक एक्स्ट्रा दिन मिला है. यह दिन था 29 फरवरी. 4 साल में एक बार आने वाली यह तारीख इस साल भी आई. कुछ लोगों के लिए यह दिन बेहद खास रहा.

दरअसल झांसी में कई ऐसे लोग हैं जो 29 फरवरी 2024 को माता पिता बने. 15 से अधिक बच्चों ने इस दिन जन्म लिया. बच्चा पैदा होने की खुशी तो माता पिता को हुई. लेकिन, अब वह यह सोचने लगे की 29 फरवरी को पैदा हुए बच्चे का जन्मदिन कैसे मनाएंगे.

4 साल पर करेंगे भव्य कार्यक्रमझांसी के मेडिकल कॉलेज में राधा ने एक बेटी को जन्म दिया. राधा ने बताया कि 29 फरवरी को रात 11 बजे उनकी बेटी ने जन्म लिया. अब वह हर साल अपनी बेटी का जन्मदिन 1 मार्च को मनाएंगी. चार साल बाद जब वह तारीख आएगी तो उस दिन कुछ खास आयोजन करेंगे. राजकुमारी ने एक बेटे को जन्म दिया. उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे का बर्थडे हर 4 साल पर ही मनाएंगी. जब यह खास दिन आयेगा तो वह अपने घर पर भव्य कार्यक्रम करेंगी. रिश्तेदारों को बुलाकर पार्टी करेंगी.

बेहद खास है यह दिन29 फरवरी को ही अपनी बेटी को जन्म देने वाली कविता ने बताया कि उनके और उनकी बेटी के लिए यह दिन बहुत खास है. उनकी बेटी दुनिया के उन चुनिंदा लोगों में से है जिसका जन्म इस खास दिन पर हुआ है. वह हर चार साल पर आने वाले इस दिन को बेहद खास तरीके से मनाएंगी. आम दिनों में एक दिन पहले या एक दिन बाद वह जन्मदिन मनाएंगी.
.Tags: Jhansi news, Local18FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 21:22 IST



Source link