Uttar Pradesh

Jhansi: ओपन जिम में अब नहीं कर सकेंगे Free में कसरत, चुकानी होगी इतनी ज्यादा फीस



रिपोर्ट: शाश्वत सिंह

झांसी. झांसी जिले में नगर निगम द्वारा शहर में लगाए गए ओपन जिम में कसरत करने के लिए अब आपको पैसे चुकाने होंगे. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगाए गए इन ओपन जिम का अब दैनिक, मासिक और वार्षिक शुल्क तय कर दिया गया है. नगर निगम द्वारा दैनिक शुल्क 10 रुपए, मासिक शुल्क 200 रुपए और वार्षिक शुल्क 700 रुपए तय किया गया है. झांसी नगर निगम द्वारा कुल 40 ओपन जिम लगवाए गए हैं. अब इन सभी स्थलों पर कसरत करने के लिए शहरवासियों को शुल्क चुकाना होगा. बिना शुल्क जमा किए किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा.

फिट इंडिया के तहत लगाए गए थे जिमदेशभर में फिट इंडिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ओपन जिम लगाए गए थे. झांसी नगर निगम द्वारा भी विभिन्न जगहों पर यह ओपन जिम लगाए गए. हर जिम में 12 से अधिक मशीनें लगाई गई हैं. ओपन जिम लगाने के प्रस्ताव में इस बात का कहीं भी जिक्र नहीं था कि भविष्य में लोगों से शुल्क भी लिया जाएगा. लेकिन, अब नगर निगम और स्मार्ट सिटी कमेटी द्वारा अचानक शुल्क लगा दिया गया है.

मुफ्त की सेवाओं से बढ़ रहा बोझशुल्क लगाने के विषय पर रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि कोई भी सुविधा लोगों को मुफ्त नहीं दी जा सकती. ओपन जिम में लगाए गए मशीनों के रखरखाव पर भारी खर्चा आता है. इसके साथ ही अब इन ओपन जिम में ट्रेनर भी रखे जायेंगे. इन सबका खर्चा उठाने के लिए ही नगर निगम द्वारा यह शुल्क लिया ला जा रहा है. मुफ्त में सुविधाएं देने से नगर निगम पर भार बढ़ता जा रहा है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही यह शुल्क लगाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: CM Yogi, Gym, Jhansi news, Municipal Corporation, Sports news, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 09:31 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top