Uttar Pradesh

Jhansi News: थाली-ताली के बाद अब सुन रहे गाली, जानें कोरोना वॉरियर आउटसोर्सिंग नर्सिंग स्टाफ का दर्द



रिपोर्ट : शाश्वत सिंह

झांसी. झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारी बेहद परेशान हैं. 5 महीने से तनख्वाह न मिलने से नाराज आउट सोर्सिंग नर्सिंग स्टाफ और वॉर्ड बॉय ने मेडिकल कॉलेज से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया. 3 किलोमीटर से अधिक के मार्च के बाद ये आउटसोर्सिंग स्टाफ जिलाधिकारी के दफ्तर के सामने बेमियादी धरने पर बैठ गए. इन लोगों ने मांग उठाई कि उन्हें उनकी तनख्वाह दी जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए.

धरने पर बैठी नर्स रोशनी अहिरवार ने NEWS 18 LOCAL से कहा कि कोरोना काल में जब हमसे काम लिया गया तो हमें कोरोना वॉरियर कहा गया. हमारे लिए थाली और ताली बजाई गई. लेकिन, आज हमें अपनी सैलरी तक नहीं मिल पा रही है. पिछले 5 महीने से हमें तनख्वाह नहीं दी गई. हमें कर्ज लेकर घर चलाना पड़ रहा है. अब तो कर्ज देनेवाले लोगों ने भी हाथ खींच लिए हैं. मकान का किराया से लेकर बच्चों की स्कूल फीस तक सब कुछ अटकी हुई है. हर तरफ से ताने सुनने को मिल रहे हैं.

5 जनवरी तक सैलरी देने का था वादा

एक और महिला स्टाफ ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि हमने घर चलाने में हाथ बंटा सकने के लिए नौकरी शुरू की थी. लेकिन, हम खुद पैसे को मोहताज हो गए हैं. प्रदर्शन करनेवाले लोगों ने बताया कि 30 दिसंबर को भी धरना दिया गया था. उस समय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा था कि 5 जनवरी तक सैलरी आ जाएगी. लेकिन, 11 जनवरी बीत जाने के बाद भी सैलरी नहीं आई. अब जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता हम यहीं बैठे रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Corona warriors, Jhansi news, StrikeFIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 21:41 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

फिरोजाबाद समाचार: फिरोजाबाद के टॉयज बाजार में क्रेज! बच्चों की पहली पसंद बनी ऑटोमैटिक थार कार, जानें खासियत।

फिरोजाबाद में बच्चों के बीच ऑटोमैटिक थार कार और बाइक का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. नई…

Scroll to Top