Jhansi News: प्राइवेट प्रैक्टिस करना पड़ा सरकारी डॉक्टर को भारी, सीएम पोर्टल पर पहुंची शिकायत..जानें पूरा मामला

admin

Noida News : पूरा पैसा लेकर अधूरा फ्लैट देना बिल्डर को पड़ेगा भारी....

Last Updated:May 28, 2025, 17:30 ISTJhansi News: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि सरकारी डॉक्टर अस्पताल से गायब रहते हैं और प्राइवेट में जाकर इलाज करते हैं. लेकिन अब ऐसा करना सरकारी डॉक्टरों को पड़ेगा भारी, क्योंकि सरकार इस पर नकेल कंसने की तैयारी में ह…और पढ़ेंX

मेडिकल कॉलेज झांसी: झांसी में सरकारी डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देने वाले कई सरकारी डॉक्टर भी प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रैक्टिस करते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आदेश के बावजूद डॉक्टर पैसों की लालच में प्राइवेट प्रैक्टिस बंद नहीं कर रहे हैं. ऐसे चिकित्सकों पर लगाम लगाने के लिए अब जिला स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कमर कस ली है.

एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर की हुई शिकायतमेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर के खिलाफ प्राइवेट प्रैक्टिस करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने यूपी सीएम पोर्टल पर शिकायत भी कर दी है. इस शिकायत का ईमेल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी भेजा गया. सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने कहा कि शिकायत अभी हमने देखी नहीं है, लेकिन कोई भी सरकारी डॉक्टर अगर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. डीएम की अध्यक्षता में एक समिति पूरे प्रकरण की जांच करती है और अपनी रिपोर्ट शासन को भेजती है.

प्राइवेट प्रैक्टिस करने वालों पर सरकार सख्तमेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मयंक सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कार्य करने वाले नियमित और पार्ट टाइम डॉक्टरों के लिए नियम अलग हैं. अगर कोई भी डॉक्टर नियम विरूद्ध प्रैक्टिस करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एनेस्थीसिया विभाग से जुड़ी शिकायत अभी संज्ञान में नहीं है. अगर शिकायत आएगी तो जांच की जाएगी. गौरतलब है कि कुछ समय पहले झांसी विधायक रवि शर्मा ने भी प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने डाक्टरों का ऐसा ना करने की हिदायत देते हुए कहा था कि अगर प्रैक्टिस करते हुए पाए गए तो अंजाम बुरा होगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Jhansi,Jhansi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshप्राइवेट प्रैक्टिस करना पड़ा सरकारी डॉक्टर को भारी, अब हो सकती है कार्रवाई

Source link