Last Updated:May 26, 2025, 10:22 ISTJhansi News In Hindi :झांसी जिला अस्पताल में दो दलालों की मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि नेत्र विभाग के बाहर मरीजों को चश्मा बनवाने के लिए ले जाने को लेकर विवाद हुआ. इस मामले में पुलिस ने दोनों …और पढ़ेंX
वायरल वीडियो हाइलाइट्सझांसी जिला अस्पताल में दलालों की मारपीट का वीडियो वायरल.दो दलालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया.अस्पताल में बाहरी अनाधिकृत व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई होगी.झांसी : झांसी के जिला अस्पताल में दलालों की सक्रियता की शिकायतें अक्सर सामने आती रहती हैं, जिससे लोग परेशान रहते हैं. हालांकि, अस्पताल के अधिकारी इन आरोपों को नकारते हैं. लेकिन, पिछले दिनों झांसी अस्पताल से वायरल हुए एक वीडियो ने एक बार फिर दलालों की सक्रियता को उजागर कर दिया. इस वीडियो में दो लोग एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. ये दोनों नेत्र विभाग के बाहर खड़े मरीजों को अपनी दुकान पर चश्मा बनवाने के लिए ले जाना चाहते थे.
गौरतलब है कि झांसी जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग में एक युवक के साथ सुरक्षा कर्मी के सामने जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की तस्वीर किसी मरीज के तीमारदार ने बनाकर वायरल कर दी. मारपीट करने वाला व्यक्ति किसी दवा कंपनी का मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बताया जा रहा है, जबकि पीट रहा युवक अस्पताल में डॉक्टर के चेंबर में बैठकर मरीजों को चश्मे बेचने का काम करता है. किसी बात को लेकर इन दोनों दलालों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दलालों के खिलाफ कब होगी सख्त कार्रवाई?जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा निरीक्षक डॉ. पी के कटियार ने बताया कि ये दोनों व्यक्ति दलाली का काम करते हैं. इन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है और मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी बाहरी अनाधिकृत व्यक्ति जिला अस्पताल में प्रवेश नहीं करेगा. ऐसे सभी लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. जिला अस्पताल में दलाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Jhansi,Jhansi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshमरीजों के चक्कर में भिड़े 2 दलाल… जिला अस्पताल में जमकर चले लात-घुसे