रिपोर्ट- अश्वनी कुमार

JHANSI झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में 2 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात ने जीआरपी रेलवे समेत रेलवे के अफसरों में हड़कंप मचा दिया. झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 के पास कानपुर यार्ड में खड़ी ट्रेन के डिब्बे में 2 महिलाओं को धोखे से बुलाकर दो जवानों पर दुष्कर्म का आरोप की शिकायत जीआरपी थाने में पीड़ित महिलाओं ने की.

दरअसल झांसी रेलवे स्टेशन का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाला डॉन नंबर 1 और 7 के पास यार्ड में खड़ी ट्रेन के अंदर दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात ने रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. खड़ी ट्रेन के अंदर दो महिलाओं को धोखे से बुलाकर दो जवानों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगने के बाद रेल अफसरों से लेकर जीआरपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई.

धोखे से बुलाकर किया दुष्कर्मझांसी रेलवे स्टेशन के कानपुर यार्ड में खड़ी ट्रेन में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात ने रेलवे स्टेशन पर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया. धोखे से ट्रेन को बोगी मे ले जाई गई पीड़ित महिलाओं ने दुष्कर्म का आरोप दो जवानों पर लगाया है. मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी और सेना पुलिस जांच में जुट गई है.

पीड़ित महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया है देर शाम को जीआरपी थाने के पास से निकल रही थी. तभी एक शख्स ने दोनों महिलाओं से संपर्क करते हुए कहा कि उसका मोबाइल खो गया है, मोबाइल पर किसी से जरूरी बात करनी है. मदद की बात कह कर युवक दोनों में से एक महिला का मोबाइल लेकर ट्रेन में खड़ी बोगी के अंदर चला गया.

जीआरपी अधिकारियों ने किया मौका-मुआयनाफौजियों पर आरोप है कि उन्होंने बुरी नियत के चलते महिलाओं को यार्ड में खड़ी ट्रेन में बुलाया. जब महिलाएं वहां पहुंची तो एक नहीं बल्कि दो लोग मौजूद थे. महिलाएं जैसे बोगी के अंदर पहुंची फौजियों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया. इसके बाद फौजियों ने उन महिलाओं के मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें वहां से भगा दिया. पूरे मामले की जानकारी दोनों पीड़ित महिलाओं ने डायल 112 के जरिए जीआरपी पुलिस को भी दी. दुष्कर्म की जानकारी मिलते ही मौके पर दोनों महिलाओं के साथ जीआरपी रेलवे के अफसरों ने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया.

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाईइस बाबत सीओ जीआरपी नई मंसूरी का कहना है कि पीड़ित महिलाओं की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. आरोपी दोनों जवानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही इस मामले में पूरी जानकारी जुटाने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पूरे मामले में सेना को भी अवगत करा दिया गया है. सेना भी इस पूरे मामले की जांच अपने स्तर से करके आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian army, Indian railway, Jhansi news, Jhansi Police, Rape Case, Up crime news, Veerangana Laxmibai railway stationFIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 06:41 IST



Source link