अश्वनी कुमार/झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में पुरानी दुश्मनी के मामले में दबंगों ने अपने विरोधियों को सबक सिखाने और अपमानित करने के लिए सनसनीखेज तरीका अपनाने का मामला सामने आया है. पहले पक्ष की करतूत के बाद दूसरे पक्ष के लोग आप घरों से बाहर निकलना भी नहीं चाह रहे हैं. दूसरे पक्ष के लोग दबंगों की इस करतूत से खुद को खासा अपमानित और असहज महसूस कर रहे हैं.दरअसल झांसी के लहचुरा थाना क्षेत्र का है. पीड़िता माया देवी ने क्षेत्र अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि 9 मई की सुबह 4 बजे भदरवारा गांव के रहने वाले 4 दबंग लोग उसके घर में लाठी डंडा लेकर अंदर आए और जय हिंद कहा. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी.शादी नहीं होने देने की मिली धमकीघर में घुसकर मारपीट करने वाले दबंगों ने घर में रहने वाले लड़के और लड़कियों की शादी नहीं होने देने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. इतना ही नहीं दबंगों ने मारपीट करने के बाद कई जगह पोस्टर भी विरोधी परिवार से जुड़े सदस्यों का लगवा दिया. जिसमें तमाम आपत्तिजनक बातें लिखी हुई थीं. दबंगों की इस करतूत से पूरा परिवार खासा आहत है. पीड़ित माया ने पोस्टर वार शुरू करने वाले दबंगों के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.मामले की चल रही है जांच पड़तालइस बाबत पुलिस अफसरों का कहना है कि शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टर वार को लेकर दबंगों की मंशा क्या थी. इन बिंदुओं पर पुलिस की जांच शुरू हो गई है. मारपीट किस बात को लेकर हुई इस मामले की भी जांच हो रही है..FIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 10:03 IST
Source link
6 killed, 27 injured in blast at JK police station while handling explosives seized in Faridabad
The injured police personnel were rushed to various hospitals in the city.Small successive explosions prevented immediate rescue operations…

