Uttar Pradesh

Jhansi News: झांसी के इस युवा कलाकार ने DM की कविताओं को दिया आकार, नये प्रयोग से ‘दृष्टि’ बनी खास



शाश्वत सिंह/झांसी. यूपी के झांसी के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ ही एक कवि भी हैं. उनकी कविताओं के कई संकलन प्रकाशित हो चुके हैं. जिलाधिकारी द्वारा लिखी गई कविताओं का एक नया संकलन ‘दृष्टि’ नाम से प्रकाशित हुआ है. इस किताब में एक नया प्रयोग किया गया है. हर कविता का चित्रण भी किया गया है. कविता के भाव को सुंदर चित्र के माध्यम से कागज पर उकेरा गया है. इस काम के लिए जिलाधिकारी द्वारा एक युवा कलाकार गजेंद्र सिंह को चयनित किया गया था.गजेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी की कविताओं को चित्रित करना काफी संघर्षपूर्ण काम था. अपने मन से चित्र बनाना अलग बात है और किसी अन्य व्यक्ति के शब्दों को कविता का रूप देना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन काफी प्रयासों के बाद यह काम पूरा कर लिया गया. कुल 25 कविताओं को चित्रित किया है. गजेंद्र ने कहा कि सभी कविताएं ऐसी हैं जो सीधा पाठकों के दिल को छू लेंगी.जिलाधिकारी से काफी कुछ सीखने को मिलागजेंद्र ने बताया कि उनकी सबसे पसंदीदा कविता मंगल दिवस है. इस कविता में कोरोना काल की समस्याओं को दर्शाया गया है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के साथ व्यक्तिगत स्तर पर काम करना काफी अच्छा अनुभव रहा. उन्होंने कई बारीकियां बताईं जिन को ध्यान में रखते हुए चित्रों को बनाया गया. एक प्रशासनिक अधिकारी के अलावा व्यक्तिगत तौर पर उनको समझने का मौका मिला. भविष्य में भी ऐसे काम करने की इच्छा रखता हूं..FIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 17:35 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top