Last Updated:July 05, 2025, 10:07 ISTJhansi News: वीरांगना लक्षमीबाई रेलवे स्टेशन झाँसी में ट्रेन की चप्पे चप्पे की तलाशी हुई. इतना ही नहीं ट्रेन को भी पूरी तरह से खाली कराकर डॉग स्क्वायड, बीडीएस की टीम ने ट्रेन के अंदर सघन तलाशी ली.हाइलाइट्सछत्ततीसगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखे होने की मिली थी सूचना.सूचना अंजान नंबर से दिल्ली कंट्रोल रूम को दी गई थीसूचना के बाद प्लेटफार्म नंबर 2 को पूरी तरह से खाली कराया गया.झांसी: छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन मे बम रखे होने की मिली थी. इसकी सूचना अंजान नंबर से दिल्ली कंट्रोल रूम को दी गई थी. सूचना के बाद प्लेटफार्म नंबर 2 को पूरी तरह से खाली कराया गया.
वहीं इसके बाद, वीरांगना लक्षमीबाई रेलवे स्टेशन झाँसी में ट्रेन की चप्पे चप्पे की तलाशी हुई. इतना ही नहीं ट्रेन को भी पूरी तरह से खाली कराकर डॉग स्क्वायड, बीडीएस की टीम ने ट्रेन के अंदर सघन तलाशी ली.
फिलहाल, बम होने की सूचना फर्जी निकली और 57 मिनट की देरी से झाँसी से दुर्ग के लिए सुरक्षित रवाना की गई ट्रेन.
Location :Jhansi,Jhansi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshछत्ततीसगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना, ट्रेन कराई गई खाली