Uttar Pradesh

Jhansi News : अग्निशमन सेवाओं का दायरा बढ़ाने में जुटी योगी सरकार, मऊरानीपुर में बन रहा नया फायर स्टेशन 



शाश्वत सिंह/झांसी. योगी सरकार प्रदेश के अलग-अलग जिलों के दूरस्थ क्षेत्रों में अग्निशमन सेवाओं को विस्तार देने की कवायद कर रही है. इसी प्रयास में झांसी जिले के मऊरानीपुर में अग्निशमन केंद्र तैयार किया जा रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में अग्निकांड की घटनाओं पर नियंत्रण पाने में मदद मिल सके और धन व जन की हानि को रोका जा सके. जिले के मऊरानीपुर में बन रहे अग्निशमन केंद्र के निर्माण का काम तीन से चार महीने में पूरा हो जाने का अनुमान जताया जा रहा है.

मऊरानीपुर में बन रहे अग्निशमन केंद्र के निर्माण का काम साल 2021 में शुरू हुआ था. अभी तक लगभग 70 प्रतिशत से अधिक का पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अग्निशमन केंद्र में प्रशासनिक भवन, आवासीय ब्लॉक, बाउंड्रीवाल आदि के निर्माण का काम कराया जा रहा है. विभागीय अफसरों के मुताबिक इस केंद्र के निर्माण के बाद मऊरानीपुर और आसपास के एक बड़े क्षेत्र को अग्निशमन सेवाओं के दायरे में लाने में आसानी हो जाएगी और घटनास्थल पर पहुंचने में लगने वाला समय भी कम हो जाएगा.

तीव्र गति से हो रहा निर्माण कार्यझांसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप अग्निशमन सेवाओं को बेहतर और मजबूत करने का काम चल रहा है. मऊरानीपुर में बन रहे अग्निशमन केंद्र के निर्माण का काम अंतिम अवस्था में है और तीन से चार महीने में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. इस अग्निशमन केंद्र के बन जाने के बाद मऊरानीपुर और आसपास के क्षेत्रों में अग्निशमन की सेवाएं मजबूत हो जाएंगी.
.Tags: Jhansi news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 21, 2023, 18:54 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 16, 2025

ब्रह्मोस सिर्फ मिसाइल नहीं, भारत की बढ़ती सैन्य दहाड़ है; सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश भी चाहता है खरीदना

लखनऊ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ में ऐसी घोषणा की, जिसने भारत की रक्षा क्षमता…

Scroll to Top