Uttar Pradesh

Jhansi News: अब स्टैंड पर नहीं करना होगा इंतजार, ट्रेनों की तरह मोबाइल पर मिलेगी बसों की लोकेशन



शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी नगर निगम में चलने वाली इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा का फायदा शहरवासी बड़ी संख्या में उठा रहे हैं. इस भीषण गर्मी में यह बस सेवा उनके लिए काफी मददगार साबित हो रही है. लेकिन, यात्रियों को एक समस्या का सामना करना पड़ रहा था. बस का इंतजार करने के लिए यात्रियों को लंबे समय तक बस स्टैंड पर खड़ा रहना पड़ता था. लोगों द्वारा कई बार यह मुद्दा उठाया गया था कि इसके लिए स्मार्ट सिटी कोई समाधान निकाले.स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा इस समस्या का समाधान निकाल लिया गया है. स्मार्ट सिटी द्वारा एक ऐप लॉन्च किया गया है जिसका नाम “चलो” ऐप (CHALO) है. इस ऐप की मदद से अब लोग अपने घर बैठे ही पता कर सकेंगे की उनके घर के पास बने बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिक बस कब तक पहुंचने वाली है. प्ले स्टोर पर उपलब्ध यह ऐप आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को अंग्रेजी और हिंदी समेत कुल 8 भाषाओं मे इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐप में रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है.घर बैठे बस को सकते है ट्रैकऐप की मदद से यात्रियों को यह पता चल सकेगा कि बस कहां पहुंची है. इसके अलावा ऐप में दिए गए ट्रैकिंग फीचर की मदद से यात्री पता कर सकते हैं कि बस किस रूट पर है. अगर उस रूट पर कोई जाम लगा है. जिसकी वजह से बस लेट हो सकती है तो इसकी जानकारी भी ऐप पर मिल जाएगी. सभी बसों का टाइम टेबल भी एप पर मौजूद है. झांसी के नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने कहा कि यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा देना ही हमारा उद्देश्य है. इसके तहत ही इस ऐप को लांच किया गया है..FIRST PUBLISHED : May 31, 2023, 13:54 IST



Source link

You Missed

मोरक्को ने पहली बार जीता अंडर-20 विश्व कप, अर्जेंटीना को फाइनल में 2-0 से पीटा
PM Modi Calls on President Droupadi Murmu, Shares Diwali Greetings
Top StoriesOct 21, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की, दिवाली की शुभकामनाएं साझा की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ड्रौपदी मुर्मू के निवास राष्ट्रपति भवन में जाकर दिवाली की शुभकामनाएं…

Scroll to Top