Uttar Pradesh

Jhansi News : अब 30 ग्रामीण रूट पर गांव-गांव पहुंचेगी 88 सरकारी बसें! किराया 20% कम, जानें खासियत

Last Updated:November 17, 2025, 13:51 ISTJhansi News In Hindi : झांसी में ग्रामीण यात्रियों के लिए बड़ी राहत देते हुए परिवहन विभाग ने जनता बस सेवा की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत 88 मरम्मत की गई सरकारी बसें 30 नए ग्रामीण रूटों पर दौड़ेंगी, जिससे गांवों से शहर तक सफर करना पहले से कहीं आसान और सस्ता हो जाएगा. खास बात यह है कि जनता बसों का किराया आम रोडवेज बसों से 20% कम रखा गया है.झांसी : झांसी के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ी और बेहद लाभकारी पहल की है. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनता बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. यह सेवा उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी, जिन्हें अब तक गांव से शहर तक पहुंचने के लिए प्राइवेट वाहनों या महंगी रोडवेज बसों पर निर्भर रहना पड़ता था. जनता बस सेवा के शुरू होने से न सिर्फ ग्रामीणों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि कम किराया होने से उनका आर्थिक बोझ भी कम होगा.

इस योजना के तहत रोडवेज विभाग द्वारा 88 बसों का प्रस्ताव भेजा गया है, जिन्हें 30 नए रूटों पर चलाया जाएगा. खास बात यह है कि ये बसें वे हैं जिन्हें पहले रिटायर किया जा चुका था, लेकिन अब इन्हें अच्छी तरह से मरम्मत और मेंटेनेंस कर दोबारा सड़क पर उतारा जा रहा है. ये सभी बसें लगभग 8 लाख किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर चुकी हैं, लेकिन पुनः बेहतर कंडीशन में लाकर इन्हें झांसी, जालौन और ललितपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ाया जाएगा. इससे ग्रामीण परिवहन नेटवर्क मजबूत होगा और लोगों की यात्रा ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक बनेगी.

अंतिम गांव में ठहरेगी बसजनता बस सेवा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये बसें अपने निर्धारित रूट के अंतिम गांव तक जाएंगी और रात में वहीं ठहरेंगी. इससे ग्रामीणों को सुबह बस स्टैंड तक जाने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा, क्योंकि उन्हें अपने ही गांव से सरकारी बस उपलब्ध होगी. यह कदम बुजुर्गों, महिलाओं, स्कूली छात्रों और दैनिक यात्रा करने वाले मजदूरों के लिए विशेष रूप से राहत देने वाला है.

20 प्रतिशत कम होगा किरायासरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जनता बसों का किराया सामान्य रोडवेज बसों की तुलना में 20 प्रतिशत तक कम रखा जाएगा. इससे ग्रामीण आर्थिक रूप से सस्ता और सुरक्षित सफर कर सकेंगे. रोडवेज के डिपो इंचार्ज प्रदीप सोनी के अनुसार यह किराया छूट ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए दी जा रही है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें.

ऐसे मिलेगा ड्राइवर को इनामयही नहीं, बसों का संचालन करने वाले चालक और परिचालकों के लिए भी प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है. यदि चालक या परिचालक 22 दिन में 4000 किलोमीटर की दूरी पूरी करते हैं, तो उन्हें 3000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं 24 दिन में 5000 किलोमीटर पूरा करने पर 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. यह व्यवस्था न सिर्फ सेवा में गुणवत्ता बनाए रखने को प्रोत्साहित करेगी बल्कि कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित भी करेगी.mritunjay baghelमीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Jhansi,Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :November 17, 2025, 13:51 ISThomeuttar-pradeshअब 30 ग्रामीण रूट पर गांव-गांव पहुंचेगी 88 सरकारी बसें! किराया 20% कम

Source link

You Missed

Scroll to Top