Uttar Pradesh

Jhansi job fare to be organised on 11 October, companies like Flipkart to participate  – News18 हिंदी



शाश्वत सिंह/झांसी. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी में 11 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से रोजगार मेला व कॅरियर कॉउन्सिलिंग का आयोजन करेगा. रोजगार मेले में आये अभ्यर्थियों की कॅरियर कॉउन्सिलिंग के साथ ही उनके भविष्य निर्माण के सम्बन्ध में मार्गदर्शन और जानकारियों से अवगत कराया जायेगा. युवाओं को रोजगार देने के लिए इस मेला का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेला में कई बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी.

सेवायोजन कार्यालय में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेला में पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड झांसी, होम हेल्थ केयर लिमिटेड झांसी, श्री राम लाइफ इंशोरेंस कम्पनी लिमिटेड झांसी, ग्रोफास्ट भोपाल, फ्लिपकार्ट ई-कार्ट झांसी, वेल्सपन इण्डिया लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम झांसी सहित कई कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. हर कंपनी के प्रतिनिधि युवाओं के कौशल और इंटरव्यू के आधार पर उनका चयन करेंगे.

निःशुल्क होगी प्रक्रियासेवायोजन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी के परिसर में कॅरियर काउन्सिलिंग एंव रोजगार मेला में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं. इस कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेला में कम्पनी द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होती हैं, जिसमें अभ्यर्थियों से किसी प्रकार के सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड नहीं की जाती है.
.Tags: Employment News, Jhansi news, Job and growth, Local18FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 21:52 IST



Source link

You Missed

Tulsi Gabbard visits US-operated Civil-Military Coordination Center in Israel
WorldnewsNov 4, 2025

तुलसी गब्बर्ड ने इज़राइल में अमेरिकी संचालित सिविल-मिलिट्री सहयोग केंद्र का दौरा किया

अमेरिकी निदेशक सामरिक संचार केंद्र (CMCC) में एक अनपेक्षित यात्रा पर गए, जो अमेरिकी सेना द्वारा चलाया जा…

Scroll to Top