झांसी. बुंदेलखंड के किसानों को अतिरिक्त आय दिलाने के लिए कई तरह के अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं. झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय किसानों की किस्मत ड्रैगन फ्रूट की खेती से चमकाने की योजना बना रहा है.इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इस योजना के तहत विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के विद्यार्थी कृषि फार्म ड्रैगन फ्रूट की खेती का काम कर रहे हैं. ड्रैगन फ्रूट की खेती कम पानी में भी की जा सकती है .बुंदेलखंड में इसके सफल होने की काफी संभावना है.खेत की मेड़ पर भी लगा सकते हैं पौधेकृषि विज्ञान संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संतोष पाण्डेय ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट औषधीय गुणों से भरपूर होता है. वर्तमान में 48 पौधे लगाए गए हैं. अभी यह प्रयोग शुरुआती दौर में है. कुछ समय बाद स्थानीय किसानों को बुलाकर इस खेती के बारे में उन्हें जानकारी दी जायेगी. डॉ. पांडेय ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए अलग से किसी जमीन की आवश्यकता नहीं होगी. किसान अपने खेत की मेड़ पर ही खंभे लगा सकते हैं. एक खंभे पर चार पौधे बड़े आराम से लगाए जा सकते हैं. कम लागत में यह खेती किसानों के लिए अतिरिक्त आय का जरिया बनेगी.किसानों की बढ़ेगी आयडॉ. संतोष पाण्डेय कहते हैं कि सरकार औद्यानिकी के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने पर फोकस कर रही है. बिना किसी केमिकल का इस्तेमाल किए हुए कम पानी में यह फल आसानी से उगाया जा सकता है. इस वजह से ड्रैगन फ्रूट की खेती किसान अपनी पारंपरिक खेती के साथ ही कर सकते हैं. यह उनके लिए अतिरिक्त आमदनी का स्त्रोत बनेगी. बाज़ार में एक ड्रैगन फ्रूट 150 से 400 रुपए तक की कीमत पर बिकता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 15:51 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…