Uttar Pradesh

Jhansi free ration of last quarter to be distributed from 5 December  – News18 हिंदी



शाश्वत सिंह/झांसीःयूपी में गरीब और कमजोर तबके से आने वाले लोगों के लिए योगी सरकार कई योजना चला रही है. जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार झांसी जिले में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण एवं अन्त्योदय कार्डधारकों को अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2023 के सापेक्ष चीनी का अनुमन्य दर पर वितरण किया जाएगा.

अन्त्योदय राशनकार्डों पर 14 किग्रा गेहूं एवं 21 किग्रा चावल प्रति कार्ड मात्रानुसार एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 02 किग्रा गेहूं एवं 03 किग्रा चावल खाद्यान्न प्रति यूनिट मात्रानुसार निःशुल्क वितरण एवं अन्त्योदय कार्ड धारकों को अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2023 के सापेक्ष 03 किग्रा चीनी का प्रति राशन कार्ड रू 18/- प्रति किग्रा की दर से वितरण दिनांक 05-12-2023 से दिनांक 20-12-2023 तक नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण किया जायेगा. खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

5 दिसम्बर से शुरु होगा वितरणविक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकेगें. उचित दर विक्रेताओं के द्वारा ई-पॉस मशीन से निकलने वाली वितरण पर्ची पर खाद्यान्न का मूल्य शून्य स्पष्ट अंकित होगा और कार्ड धारकों को उपलब्ध करायी जायेगी. उचित दर विकेताओं के द्वारा खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण प्रातःकाल 06:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक किया जायेगा जिससे आवश्यक वस्तुओं का निर्बाध रूप से वितरण सुनिश्चित किया जा सके. जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात 20 दिसम्बर 2023 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा.
.Tags: Jhansi news, Local18FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 20:37 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

बच्चों के लिए मौज तो शिक्षकों के लिए आफत, चंदौली में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी, जानें अब कब खुलेगा

Last Updated:December 23, 2025, 20:11 ISTSchools closed in Chandauli: चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित…

Scroll to Top