Uttar Pradesh

Jhansi bundelkhand water projects worth 543 crore started by cabinet minister swatantra dev singh – News18 हिंदी



रिपोर्ट- शाश्वत सिंहझांसी. किसी जमाने में सूखा कहे जाने वाले बुंदेलखंड की सूरत अब बदलने लगी है. बुंदेलखंड की प्यास बुझाने के लिए 543 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुंदेलखंड को यह सौगात दी.

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने 34 परियोजनाओं का लोकार्पण और 21 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं से बुंदेलखंड के सातों जिलों के 2 लाख 83 हजार से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा.

55 परियोजनाओं की शुरुआतझांसी के पारिछा बांध परिसर में हुए कार्यक्रम में पूरे विधि विधान के साथ परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए. इसके साथ ही लाभार्थियों को पंप सेट और जनरेटर भी दिए गए. झांसी के दो बांध, ललितपुर की चार योजनाओं के साथ ही जालौन, बांदा और चित्रकूट के लिए भी योजनाओं की शुरूआत की गई.

हर घर तक पहुंचा पानीमंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा बुंदेलखंड में पानी का अभाव रहता था. अब टेल तक पानी पहुंच रहा है. किसानों को रबी और खरीफ दोनों फसलों के लिए पानी मिल रहा है. चित्रकूट और अन्य जगहों पर जहां लीकेज की समस्या थी, वहां लाइन की मरम्मत कर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. बुंदेलखंड में पहले बाहर से पानी आता था लेकिन अब पानी की समस्या पूरी तरह दूर हो रही है.
.Tags: Jhansi news, Local18FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 23:58 IST



Source link

You Missed

17 Dead in Chevella Road Accident
Top StoriesNov 3, 2025

17 Dead in Chevella Road Accident

Ranga Reddy district witnessed a horrific road accident near Mirzaguda in Chevella mandal on Sunday. An RTC bus…

Scroll to Top