Uttar Pradesh

जहां से जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने जीता जहान, प्रधानमंत्री बनकर वाराणसी को लौटाया उसका मान



वाराणसी को आप देश की सबसे प्रमुख लोकसभा सीट मान सकते हैं. वहाँ से नरेंद्र मोदी दो बार जीतकर प्रधानमंत्री बने हैं. मोदी के जीवन में वाराणसी की और वाराणसी नगर के आधुनिक इतिहास में, मोदी की महत्वपूर्ण भूमिका है.  दुनिया प्राचीनतम नगरों में एक शिव की यह नगरी हिंदुओं के महत्वपूर्ण तार्थस्थलों में एक है. देश के हरेक कोने से तीर्थयात्री यहाँ आते हैं. अब यह भारत की राजनीति का महत्वपूर्ण केंद्र है.2014 के चुनाव में मोदी ने इस चुनाव-क्षेत्र को अपनाया, तो इसके अनेक मायने थे.

देश और विदेश का हिंदू समाज वाराणसी की ओर देखता है. इसे सामाजिक-मोड़ दिया जा सकता है. ‘माँ गंगा और बाबा विश्वनाथ’ के उद्घोष से एक नई सांस्कृतिक चेतना जगाई जा सकती है. 2014 के चुनाव परिणाम आने के पहले तक अनेक पर्यवेक्षकों को लगता था कि त्रिशंकु संसद भी बन सकती है. हालांकि ज्यादातर चुनाव पूर्व सर्वेक्षण यह भी कह रहे थे कि एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी, पर पूर्ण बहुमत का अनुमान बहुत कम को था.

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भूमिका, मोदी का जादू चला एनडीए और खासतौर से बीजेपी को मिली जीत अप्रत्याशित थी. इसमें सबसे बड़ी भूमिका उत्तर प्रदेश की थी, जहाँ की 80 में से 73 सीटें एनडीए को मिलीं. इनमें से 71 बीजेपी के नाम थीं. उत्तर प्रदेश की इस ऐतिहासिक सफलता ने राष्ट्रीय राजनीति में बड़ा उलट-फेर कर दिया. जून 2013 में गोवा में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद यह स्पष्ट हो गया कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी होंगे. इसके पहले पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अमित शाह को पार्टी का महामंत्री बनाया और उत्तर प्रदेश का प्रभारी.

2012 में मोदी ने नहीं किया था प्रचार तब हालात अलग थेअमित शाह को अच्छा चुनाव प्रबंधक माना जाता था, पर उस समय तक उनका अनुभव केवल गुजरात का था. यूपी, गुजरात के मुकाबले बड़ा प्रदेश तो था ही, साथ में वहाँ के पार्टी संगठन की दिलचस्पी नरेंद्र मोदी में कम थी. 2012 के विधानसभा चुनाव में मोदी को उत्तर प्रदेश में प्रचार के लिए बुलाया भी नहीं गया. उस चुनाव में बीजेपी को भारी विफलता का सामना करना पड़ा था.

‘प्रश्न प्रदेश’ का उत्तर, चमत्कारिक विजय मिली बीजेपी के लिए वह ‘प्रश्न प्रदेश’ बन गया था. प्रदेश की बागडोर अमित शाह को देने का अर्थ, बहुत से लोग नहीं समझ पा रहे थे. बाहर का एक व्यक्ति इस जटिल राज्य की गुत्थी को कैसे सुलझाएगा? बहरहाल उत्तर प्रदेश की चमत्कारिक विजय के सूत्रधार अमित शाह ही बने, जो प्रदेश के मूल निवासी नहीं थे, फिर भी 2010 से अलग-अलग कारणों से अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की लगातार यात्राएं कीं.

2010 में अमित शाह ने बड़ा समय उत्‍तर प्रदेश में बितायाउस दौरान अमित शाह विभिन्न वर्गों से मिले, मठों में रातें गुजारीं, साधुओं और धार्मिक नेताओं से बातें कीं, पुराने दस्तावेजों का अध्ययन किया. 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपना समय उत्तर प्रदेश में बिताया. उस समय उनकी कोई संगठनात्मक भूमिका नहीं थी. पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता के रूप में वे व्यक्तिगत रूप से उत्तर प्रदेश आए. यहाँ तक कि अपने आने-जाने और रहने की व्यवस्था भी उन्होंने स्वयं ही की.

दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश होकर जाता हैउस चुनाव में यह स्पष्ट हो रहा था कि राज्य में पार्टी बिखर रही है. उन्हें यह भी स्पष्ट हो रहा था कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश होकर जाता है. संभवतः उन्होंने ही नरेंद्र मोदी को इस बात के लिए तैयार किया कि वे वाराणसी से चुनाव लड़ें. पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण बता रहे थे कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसकी जड़ें जरूर हैं, पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में वह अपेक्षाकृत कमज़ोर है. वाराणसी पूर्वी उत्तर प्रदेश का गढ़ है. वहाँ से मोदी के खड़ा होने पर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर लोगों का ध्यान जाएगा. यह आर्थिक रूप से भी पिछड़ा इलाका है. नरेंद्र मोदी विकास का मंत्र फूँक रहे थे, जिसने इस इलाके के लोगों को आकर्षित किया.

वाराणसी का महत्वचुनाव के पहले सायास या अनायास पैदा हुई नाटकीयता से भी वाराणसी का महत्व देखते ही देखते बढ़ गया, हालांकि उस वक्त उन्होंने वडोदरा से भी मैदान में उतरने का निश्चय किया.  2009 में इस लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी जीते थे. बावजूद इसके वाराणसी को खास राजनीतिक-महत्व नहीं मिल पाया. फरवरी-मार्च 2014 में होली के पहले ही यह स्पष्ट होने लगा था कि मोदी वाराणसी से भी लड़ेंगे. वहाँ नारे लगने लगे, ‘बच्चा माँगे माँ की गोदी, काशी माँगे नरेंद्र मोदी.’ 1952 में इस सीट का नाम बनारस डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल था. 1957 के चुनाव में इसका नाम वाराणसी हो गया.

एक समय वाराणसी में कांग्रेस जीतती थी1952, 57 और 1962 के आम चुनाव में यहाँ से कांग्रेसी नेता रघुनाथ सिंह चुने गए. 1962 में उनके खिलाफ यहाँ से जनसंघ की ओर से भाषा शास्त्री आचार्य रघुवीर खड़े हुए थे, जो बाद में जनसंघ के अध्यक्ष भी बने. 1967 में यहां से पहली बार सीपीएम के सत्य नारायण सिंह ने चुनाव जीता. 1971 में कांग्रेस के राजाराम शास्त्री सांसद बने. 1977 की कांग्रेस विरोधी लहर में चंद्रशेखर जनता पार्टी के टिकट पर जीते. 1980 में यहाँ से कांग्रेस के कमलापति त्रिपाठी जीते, जिन्होंने केंद्र में रेलमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर भी कार्य किया.

1984 में भी कांग्रेस जीती थी1984 में यहाँ से कांग्रेस के श्यामलाल यादव जीते, जिन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी के ऊदल को हराया. उन्हें जब कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया, तो कहा गया कि कमलापति त्रिपाठी का टिकट काटकर उन्हें दिया गया है. पर उन्होंने अपने प्रचार की शुरुआत कमलापति से ही आशीर्वाद लेकर की. 1989 में यहाँ से लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री जनता दल के टिकट पर जीते.

भाजपा को 1991 में मिली पहली जीत1991 में यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के श्रीश चंद्र दीक्षित जीते, जो राज्य के पुलिस महानिदेशक भी रह चुके थे. वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के किसी प्रत्याशी की न केवल यह पहली जीत थी, बल्कि उसके बाद से यहाँ पार्टी केवल एक बार परास्त हुई है.  श्रीश चंद्र दीक्षित ने सीपीएम के राजकिशोर को पराजित किया. कांग्रेस के लोकपति त्रिपाठी इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे. 1996 में यहाँ से बीजेपी के शंकर प्रसाद जायसवाल को विजय मिली. वे 1998 और 99 के चुनावों में भी यहाँ से जीते.

‘कुछ भी हो जाए, मैं बनारस नहीं छोड़ूँगा’, जब मोदी आए तो फिरशंकर प्रसाद जायसवाल के विजय रथ को 2004 में कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्र ने रोका. इसके बाद 2009 में इस सीट से बीजेपी ने मुरली मनोहर जोशी को उतारा. उन्होंने बसपा के मुख्तार अंसारी को हराकर यह सीट जीती. 2014 में बीजेपी ने यहाँ से नरेंद्र मोदी को खड़ा करने का फैसला किया और डॉ जोशी को कानपुर से टिकट दिया गया. इस चुनाव की रोचकता तब और बढ़ी, जब आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी चुनाव में कूद पड़े. वाराणसी पहुंचे केजरीवाल ने गंगा में डुबकी लगाई, मंदिरों के दर्शन किए और गंगाजल हाथ में लेकर कहा, मैं यहां सांसद बनने नहीं आया हूं, मोदी से बनारस को बचाने आया हूं. और यह भी कि कुछ भी हो जाए, मैं बनारस नहीं छोड़ूँगा.

मुझे तो माँ गंगा ने बुलाया हैउधर नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘न मुझे किसी ने भेजा है, न मैं आया हूं, मुझे तो माँ गंगा ने बुलाया है.’ मोदी और केजरीवाल दोनों के रोडशो हुए. इस चुनाव में नरेंद्र मोदी को 5,81,022 और अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 वोट मिले. कांग्रेस के अजय राय को 75,614 वोट मिले.  उस साल नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा से भी चुनाव लड़ा था. वहाँ से उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत मिली, पर उन्होंने वडोदरा की सीट को छोड़ने का निश्चय किया. तब से वाराणसी ही उनका चुनाव-क्षेत्र बन गया है. नरेंद्र मोदी की अपनी वैबसाइट में काशी विकास-यात्रा एक अलग कैटेगरी है, जिसमें वाराणसी से जुड़े विविध पहलुओं का विस्तार से विवरण दिया गया है.

वाराणसी में हुआ बड़ा परिवर्तन, पीएम मोदी का सीधा असर दिखता हैपिछले दस वर्षों में वाराणसी एक विशिष्ट नगर के रूप में उभर कर आया है. 2019 के चुनाव में केजरीवाल वाराणसी नहीं आए. कांग्रेस ने अजय राय को ही उतारा और समाजवादी पार्टी ने शालिनी यादव को. भारी-भरकम रोड शो के बाद मोदी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मोदी के नामांकन के ठीक पहले खबर आई कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ने नहीं जा रही हैं. अलबत्ता इसके पहले पार्टी ने कभी यह नहीं कहा था कि प्रियंका वाराणसी से लड़ेंगी.

पीएम मोदी के सामने नाकाम हुए विरोधी दल 2019 में भी विरोधी दल मोदी के खिलाफ संयुक्त प्रत्याशी खड़ा करने में नाकाम रहे. इस चुनाव में मोदी को 6,74,664 वोट मिले. सपा की शालिनी यादव 1,95,159 वोट पाकर दूसरे और कांग्रेस के अजय राय 1,52,548 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.  2024 के चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ गठबंधन बना है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के लिए 17 सीटें छोड़ी हैं. इनमें वाराणसी भी एक है. देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी मोदी के खिलाफ किसे उतारती है.

वाराणसी से लोकसभा सदस्य1952 रघुनाथ सिंह (कांग्रेस)1957 रघुनाथ सिंह (कांग्रेस)1962 रघुनाथ सिंह (कांग्रेस)1967 सत्य नारायण सिंह (सीपीएम)1971 राजाराम शास्त्री (कांग्रेस)1977 चंद्रशेखर (जपा)1980 कमलापति त्रिपाठी (कांग्रेस)1984 श्याम लाल यादव (कांग्रेस)1989 अनिल शास्त्री (जनता दल)1991 श्रीश चंद्र दीक्षित (भाजपा)1996 शंकर प्रसाद जायसवाल (भाजपा)1998 शंकर प्रसाद जायसवाल (भाजपा)1999 शंकर प्रसाद जायसवाल (भाजपा)2004 डॉ राजेश कुमार मिश्रा (कांग्रेस)2009 मुरली मनोहर जोशी (भाजपा)2014 नरेंद्र मोदी (भाजपा)2019 नरेंद्र मोदी (भाजपा)
.Tags: Banaras news, Kashi Vishwanath Temple, Loksabha Elections, PM modi in Varanasi, Prime Minister Narendra Modi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 22:41 IST



Source link

You Missed

Rubio and Huckabee meet families of American hostages whose bodies are in Gaza
WorldnewsOct 26, 2025

रुबियो और ह्यूकाबी अमेरिकी बंधकों के परिवारों से मिले, जिनके शव गाजा में हैं

नई दिल्ली: अमेरिकी राज्यसचिव मार्को रुबियो और अमेरिकी इज़राइल के राजदूत माइक ह्यूकाबे ने गाजा में 7 अक्टूबर…

बूथ कैप्चरिंग से लेकर बदमाशी तक, जानिए 90 के दशक में कैसे होता था चुनाव
Uttar PradeshOct 26, 2025

रणजी ट्रॉफी: ओडिशा ने ग्रीन पार्क रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन 243 रन पर ऑल आउट कर दिया, उत्तर प्रदेश ने सावधानी से शुरुआत की

कानपुर में रणजी ट्रॉफी का रोमांचक मुकाबला शुरू कानपुर. ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में शनिवार से रणजी ट्रॉफी…

Scroll to Top