जहां एक ओर योगी करेंगे AI यूनिवर्सिटी का उद्घाटन, वहीं दूसरी ओर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा बना अपराधियों का काल

admin

authorimg

UP News in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी पल-पल की खबरें जाननी है तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. यहां आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…

लखनऊ: खराब मौसम के चलते जयपुर से आ रही फ्लाइट बीच रास्ते से लौटी, यात्रियों को रद्दीकरण की सूचना

लखनऊ में खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण जयपुर से आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 7482 लैंड नहीं कर सकी. आगरा एयरस्पेस से लखनऊ मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. फ्लाइट शाम 7:15 बजे जयपुर से रवाना हुई थी और रात 8:55 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन हालात बिगड़ने पर फ्लाइट को वापस जयपुर लौटा दिया गया. यात्रियों को जयपुर लौटने के बाद फ्लाइट रद्द होने की सूचना दी गई. साथ ही लखनऊ से जयपुर की वापसी फ्लाइट 6E 7027 भी रद्द कर दी गई.

गाजियाबाद: घर के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू

गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र में एक घर के लगे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के दौरान कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है. आग लगने से आसपास के लोग घबरा गए थे, लेकिन समय रहते नियंत्रण पाने से बड़ी दुर्घटना टल गई. पुलिस और दमकल विभाग ने संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्य किया. आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

गाजियाबाद: तेज रफ्तार कार ने महिला और दो बच्चों को कुचला, पुलिस ने शुरू की तलाश

गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने एक महिला और दो बच्चों को बेरहमी से कुचल दिया. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दर्दनाक घटना कैद है. महिला की हालत गंभीर है, जबकि बच्चों को चोटें आई हैं. मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच तेज कर दी गई है. हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है.

लखनऊ: पिस्टल के साथ रील बनाने वाला माजिन खान गिरफ्तार, लाइसेंसी और नकली हथियार बरामद

लखनऊ के चौक क्षेत्र में पिस्टल के साथ रील वीडियो बनाना माजिन खान को महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ दिखावे के लिए बनाए गए वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपी के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल और एक नकली पिस्टल बरामद हुई है. चौक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है. इस मामले ने लाइसेंसी हथियारों के दुरुपयोग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.

भारत की पहली AI-ऑगमेंटेड यूनिवर्सिटी का सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे. यह यूनिवर्सिटी तकनीकी और रोजगारोन्मुखी विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है. उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री योगेंद्र उपाध्याय सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. यह संस्थान छात्रों को AI आधारित आधुनिक शिक्षा से जोड़कर भविष्य की जरूरतों के अनुरूप तैयार करेगा. भारत में यह अपनी तरह की पहली यूनिवर्सिटी होगी, जो बहु-विषयक और नवाचार पर केंद्रित है.

बुलंदशहर: ऑपरेशन लंगड़ा में मुठभेड़, दो शातिर लुटेरे घायलबुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें गुलावठी थाना पुलिस बाल-बाल बची. दो शातिर लुटेरे वकील अल्वी और आमिर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों ने 6 जुलाई को तेवतिया कॉलोनी में ट्रांसफार्मर लूट की थी. पुलिस ने आरोपियों से बाइक, तमंचा, तार और चोरी के उपकरण बरामद किए. वकील अल्वी पर 20 और आमिर पर 2 मुकदमे दर्ज हैं. यह मुठभेड़ स्वाट टीम और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में हुई.

Source link