Uttar Pradesh

झाड़ी कुछ नोच रहे थे कुत्ते और कौवे, लोगों ने देखा तो उड़े होश, अब पुलिस को करना पड़ रहा है ये काम



अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सिंहपुर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र (सीएचसी) के पास झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव मिला है, जिसे कथित तौर पर उसके माता-पिता ही फेंक कर चले गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सीएचसी सिंहपुर के पास झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव मिला, जिसे कुत्ते और कौवे नोच रहे थे. शिवरतन गंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) तनुज कुमार पाल ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है.

फेसबुक लाइव पर अंधाधुंध फायरिंग… शिवसेना नेता मर्डर केस में पहली गिरफ्तारी, यूपी से जुड़े हैं तार

सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सुनील कुमार यादव ने बताया कि इस बच्चे का प्रसव सीएचसी सिंहपुर अस्पताल में ही नर्स व स्टाफ के द्वारा कराया गया था, जो मृत अवस्था में पैदा हुआ था. उन्होंने बताया कि बच्चे के शव को माता-पिता को अंतिम संस्कार करने के लिए सौंप दिया गया था, लेकिन अस्पताल के बाहर कुछ दूरी पर ले जाकर मृत बच्चे के शव को झाड़ियों में फेंक कर माता-पिता मौके से भाग गए.

उन्‍होंने बताया कि मृत पड़े बच्चे के शव को शुक्रवार को राहगीरों ने देखा जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया.
.Tags: Crime News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 22:50 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top