Uttar Pradesh

Jewar Airport के पास प्लाट के लिए अब तक बिके 4275 फार्म, जानें प्लान



नोएडा. यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) धनौरी वेटलैंड और जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास घर के लिए प्लाट बेच रही है. अथॉरिटी 477 प्लाट की एक योजना लेकर आई है. प्लाट के लिए 7 सितम्बर से आनलाइन आवेदन (Online Appllication) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर होगी. जबकि प्लाट के लिए ड्रॉ नवंबर में निकाला जाएगा. अथॉरिटी के लिए खुशी की बात यह है कि प्लाट के लिए हजारों लोग आ रहे हैं. 11579 लोग योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. 4275 लोगों ने फार्म खरीदा है. वहीं अभी तक 2825 आवेदक अपने फार्म जमा करा चुके हैं.
यमुना अथॉरिटी के 6 सेक्टर्स में हैं 477 प्लाट
यमुना अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो योजना में 477 प्लाट शामिल किए गए हैं. इसमे सभी साइज के प्लाट हैं. यह प्लाट धनौरी वेटलैंड और जेवर एयरपोर्ट से सटे सेक्टरों में हैं. सेक्टर-16, 17ए, 18, 19, 20 और 22डी में स्थित 477 प्लाट की इस योजना को मंगलवार को लांच किया गया है. अथॉरिटी का कहना है कि प्लाट के लिए एक मुश्त पैसा जमा करने वालों को योजना में वरीयता दी जाएगी. आवेदन के साथ प्लाट की कीमत की 10 फीसद रकम जमा करनी होगी. वहीं ड्रॉ में नाम आने पर दो और छह किस्त में पैसा जमा करने की छूट भी दी जाएगी.
जानें किस साइज के कितने प्लाट शामिल हैं योजना में
60 मीटर 16 प्लाट
90-19
120-262
162-40
200-67
नोएडा में दो महीने बाद दौड़ने लगेंगी 620 ई-साइकिल, मोबाइल ऐप से होंगी लॉक-अनलॉक
300-56
500-05
1000-08
2000-04
आवेदक को प्लाट के लिए आनलाइन आवेदन करने के लिए यमुना अथॉरिटी की बेवसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर जाना होगा. आवेदन के साथ ही प्लाट की 10 फीसद रकम भी आनलाइन ही जमा की जाएगी. गौरतलब रहे गौतम बुद्ध नगर की तीनों ही अथॉरिटी में अब डीडीए की तर्ज पर प्लाट का आवंटन हो रहा है. लेकिन इस नए नियम के बीच यमुना अथॉरिटी ड्रॉ सिस्टम से प्लाट लेने का मौका दे रही है. अपनी एक अन्य योजना में अथॉरिटी डीडीए की तर्ज पर ही प्लाट का आवंटन करने जा रही है.

नोएडा के इन 13 सेक्टर में हैं 243 प्लाट
नोएडा अथॉरिटी 243 रेजिडेंशियल प्लाट आवंटन की स्कीम लेकर आ रही है. नोएडा के 13 सेक्टर्स में प्लाट लेने का मौका मिलेगा. जानकारों की मानें तो नोएडा के सेक्टर- 31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93बी और 151 में प्लाट का आवंटन किया जाएगा. सेक्टर-151 में सबसे ज्यादा 93 प्लाट लेने का मौका मिलेगा. यहां प्लाट का रिजर्व प्राइस 56620 रुपये प्रति वर्गमीटर रखा गया है. प्लाट के लिए 5 सितम्बर से आनलाइन आवेदन किया जाएगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 सितम्बर है. अथॉरिटी द्वारा तय तारीख पर प्लाट के लिए ई-बोली लगानी होगी. जो सबसे ऊंची बोली बोलेगा प्लाट का आवंटन उसी के नाम किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: House, Jewar airport, Yamuna AuthorityFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 12:11 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Former PM Indira Gandhi 'grossly' misused Article 356, says Rajasthan Governor
Top StoriesSep 16, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 356 के अनुच्छेद का ‘बहुत ही’ दुरुपयोग किया: राजस्थान के राज्यपाल

उत्तर प्रदेश से एक घटना का उल्लेख करते हुए, जिसमें मौलाना आजाद को रामपुर विधानसभा क्षेत्र से हार…

Scroll to Top