Uttar Pradesh

जेवर एयरपोर्ट को 40 शहरों से जोड़ने पर चल रहा काम, जानें प्लान



नोएडा. साल 2024 में जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से पहली फ्लाइट शुरू करने की तैयारी चल रही है. लेकिन इसके साथ ही एयरपोर्ट को 40 शहरों से जोड़ने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है. इसे लेकर बुधवार को लखनऊ (Lucknow) में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने अधिकारियों संग एक बैठक की. बैठक में यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह भी मौजूद थे. पहले से बने और नया एक्सप्रेसवे बनाकर शहरों को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के प्लान पर चर्चा की गई. इसमे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) भी शामिल है. गौरतलब रहे तीन बड़े एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट को जोड़ने का काम पहले ही शुरू हो चुका है.
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे जोड़ने पर चल रहा है काम
हरियाणा के बल्लभगढ़ से होते हुए चंदावली के पास दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का एक हिस्सा गुजर रहा है. बल्लभगढ़ से जेवर की दूरी करीब 31 किमी है. हरियाणा सरकार के साथ मिलकर यूपी सरकार ने जेवर पाइंट पर दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने का प्लान बनाया है. 31 किमी के हाइवे में 7 किमी का हिस्सा यूपी में है तो बाकी का हरियाणा के हिस्से में. बल्लभगढ़ से आने वाली सड़क यमुना एक्सप्रेसवे के 32वें किलोमीटर पर जुड़ेगी. यहां इंटरचेंज की मदद से ट्रैफिक यमुना एक्सप्रेसवे पर आगे बढ़ जाएगा. इंटरचेंज पर ही चार लूप भी बनाए जाएंगे. दो लूप चढ़ने और दो उतरने के लिए होंगे.
यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर वाले इलाके में एक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. यह रोड सीधे जेवर एयरपोर्ट के टर्मिनल तक जाएगा. लिंक रोड की मदद से दिल्ली-मुम्बई एकसप्रेसवे से आने वाले वाहन हों या फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन, सभी एलिवेटेड रोड से होते हुए ही एयरपोर्ट के टर्मिनल तक जाएंगे.
प्लाट-फ्लैट की इन रजिस्ट्री पर फीस नहीं लेगी नोएडा अथॉरिटी, जानें प्लान
दिल्ली-एनसीआर के 3 शहरों से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेस-वे
गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ के बिजौली गांव से शुरु होगा. मेरठ से शुरु होकर यह हापुड़ और बुलंदश्हर से गुजरता हुआ गौतम बुद्ध नगर तक दिल्ली-एनसीआर को भी जोड़ेगा. दिल्ली-एनसीआर में इस एक्सप्रेस-वे की लम्बाई कुल 59 किमी होगी. जिसमे से मेरठ में 15 किमी, हापुड़ में 33 और बुलंदशहर में 11 किमी होगी. वहीं यह एक्सप्रेसवे अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और इलाहबाद को भी जेवर से जोड़ेगा.

ऐसे जोड़े जा रहे हैं यमुना और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे
यमुना और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे पर 0 से 9 किमी के पास जगनपुर-अफजलपुर में इंटरचेंज बनेगा. एक ओर इस इंटरचेंज के बनने से हरियाणा के कुंडली-पलवल, आगरा, मथुरा, ग्रेटर नोएडा, नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर के लोगों का आना-जाना आसान हो जाएगा. लखनऊ, कानपुर, इटावा, आगरा, मथुरा, वृंदावन की ओर से आने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल पर चढ़कर हरियाणा के पलवल, कुंडली, सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद, वहीं दूसरे छोर वेस्टर्न पेरिफेरल से जयपुर की ओर आसानी से आ-जा सकेंगे. खास बात यह है कि जेवर के पास ही यमुना एक्सप्रेसवे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए एक एलिवेटेड रोड सीधे एयरपोर्ट के टर्मिनल तक जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi-Mumbai Expressway, Ganga Expressway, Jewar airport, Lucknow cityFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 11:25 IST



Source link

You Missed

'No one in India believes Ahmedabad plane crash was pilot's fault': SC to Captain Sumeet Sabharwal's father
Mobile, social media fracturing marriages, 492 cases reported
Top StoriesNov 7, 2025

स्मार्टफ़ोन और सोशल मीडिया शादियों को तोड़ रहे हैं, 492 मामले सामने आए हैं।

देहरादून: भारतीय समाज में विवाहिक विवाद एक दैनिक वास्तविकता है, लेकिन एक चिंताजनक नए प्रवृत्ति का संकेत देता…

ताजमहल गेट पर अचानक क्यों रुक गई साध्वी चंचल नाथ की एंट्री? वजह आपको चौंका देगी, फोटोज़ में देखें पूरा सीन
Uttar PradeshNov 7, 2025

ताजमहल गेट पर अचानक क्यों रुक गई साध्वी चंचल नाथ की एंट्री? वजह आपको चौंका देगी, फोटोज़ में देखें पूरा सीन

ताजमहल में अघोरी साध्वी के साथ हुआ विवाद, CISF ने डमरू को ले जाने से किया इनकार ताजमहल…

Scroll to Top