हाइलाइट्सजेल से बाहर आने पर शिवांगी डबास ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 8वीं क्लास से बुलेट चला रही हैं शिवांगी डबासरिपोर्ट: विशाल झागाजियाबाद. गाजियाबाद में बाइक पर स्टंट के लिए चर्चा में रहने वाली स्टंटबाजी शिवांगी डबास जेल से बाहर आ गई हैं. दरअसल 28 अगस्त को रात करीब 10 बजे एएलटी रोड पर डबास के दोस्त की कार से सिपाही की स्कूटी टकरा जाने पर विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने शिवांगी डबास को चार धाराओं में केस दर्ज कर जेल के अंदर कर दिया था.
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने शिवांगी और कार सवार युवक के खिलाफ लोक सेवक को चोट पहुंचाने, मारपीट और अभद्रता, अप शब्द कहे जाने के साथ-साथ खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने की धाराओं में केस दर्ज किया था. हालांकि न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों पक्षों की दलील सुनी और शिवांगी को जमानत पर बाहर भेज दिया.
शिवांगी ने बताई आपबीतीजमानत के बाद बाहर आई शिवांगी ने सबसे पहले News 18 Local से बात की. इस दौरान शिवांगी ने बताया कि, पुलिस महकमे की तरफ से उनके साथ काफी ज्यादा बदतमीजी की गई.अपशब्द बोलने के साथ-साथ उन्हें धमकाया भी गया. बिना अरेस्ट वारंट के घर से उठाए जाने पर भी शिवांगी ने एतराज जताया. वहीं पूरी घटना हो जाने के बाद उनके फॉलोअर्स ने भी उनकी सराहना की, और उन्हें हिम्मत से अपनी लड़ाई लड़ने के लिए कॉमेंट किए.
आठवीं क्लास से चलाती हूं बुलेटशिवांगी डबास का कहना है कि, मेरे पिता नहीं हैं, कब किस चीज की जरूरत पड़ जाए, इसके लिए मां ने मुझे हर तरीके के तैयार किया है. मेरी मां भी सभी वाहनों को चला लेती हैं और मैं भी. मैं 8वीं क्लास से बुलेट चला रही हूं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 09:44 IST
Source link

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven
The Supreme Court has reduced the jail sentence of a man convicted of the rape of a minor…