Uttar Pradesh

जेल में बंद याकूब कुरैशी के दोनों बेटों पर गुंडा एक्ट का चाबुक, जिला बदर करने की तैयारी



निखिल अग्रवाल/मेरठ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और मीट माफिया याकूब कुरैशी के बेटे फिर कानूनी शिकंजे में फंस गए हैं. जेल में बंद याकूब कुरैशी के बेटे इमरान और फिरोज पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. यह दोनों गैंगस्टर एक्ट में जमानत पर चल रहे हैं. हाल ही में कुर्क मकान की सील तोड़ने के मामले पर फिरोज पर मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके बाद अब उस पर लीगल एक्शन हुआ है. ऐसे में यदि प्रशासन ने अनुमति दी तो जल्द ही दोनों भाइयों को जिला बदर घोषित किया जाएगा.

दरअसल, अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में याकूब कुरैशी और उनका परिवार आरोपी बनाए गए हैं. याकूब एंड फैमिली पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई में अभी तक लगभग 30 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है.

बता दें कि, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी खुद वर्तमान में सोनभद्र जेल में बंद हैं. उनका बेटा फिरोज और इमरान जमानत पर रिहा है. जेल से बाहर रहने के दौरान, फिरोज ने कुर्क किये गये अपने मकान की सील तोड़ दी और उसमें रहने लगा. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने फिरोज और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

गुंडा एक्ट के आरोपी बने इमरान और फिरोज

इस मामले में फिरोज और उसके भाई इमरान के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने दोनों को जिला बदर करने के लिए प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है. सुनवाई के बाद अगर तथ्य ठीक पाए गए तो दोनों भाइयों को जिला बदर किया जाएगा.
.Tags: Crime news of up, Local18, Meerut news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 13:00 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top