Uttar Pradesh

जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की बढ़ी धड़कनें, गैंगस्टर एक्ट के एक और मामले में फैसला आज



हाइलाइट्सकोर्ट शनिवार को एक और गैंगस्टर एक्ट के मामले में फैसला सुना सकती है2009 के करंडा थाना क्षेत्र में हुए कपिल देव सिंह हत्याकांड से जुड़ा है मामला गाजीपुर. यूपी के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की धड़कनें एक बार फिर बढ़ गई हैं. गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट शनिवार को एक और गैंगस्टर एक्ट के मामले में फैसला सुना सकती है. 2009 के कपिल देव सिंह हत्याकांड और मोहम्मदाबाद के मीर कासिम की शिकायत पर दर्ज केस में पुलिस ने मुख़्तार के खिलाफ गैंगस्टर चार्ट बनाया था. इस मामले में फैसले के लिए कोर्ट ने 20 मई की तारीख तय की है.

गौरतलब है कि 2009 में करंडा थाना क्षेत्र में कपिल देव सिंह की हत्या हुई थी. इस मामले में मुख्तार अंसारी समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था. हालांकि 2011 में कोर्ट ने मुख्तार को इस मामले में बरी कर दिया था. इसी तरह मीर कासिम के हत्या के प्रयास के मामले में भी साक्ष्यों के आभाव में कोर्ट ने 17 मई को मुख़्तार को बरी किया था.

.Tags: Mafia mukhtar ansari, UP latest newsFIRST PUBLISHED : May 20, 2023, 07:49 IST



Source link

You Missed

HiLife Exhibition Returns to Hyderabad with Grand October Fashion Edition
Top StoriesOct 25, 2025

हाइ लाइफ एक्सहिबिशन हैदराबाद में वापसी करती है और अक्टूबर फैशन एडिशन के साथ भव्य शुरुआत करती है

हैदराबाद की फैशन दुनिया जल्द ही चमकने वाली है, क्योंकि हाइलाइफ एक्सहिबिशन, भारत की सबसे बड़ी और प्रिय…

Scroll to Top