Last Updated:December 17, 2025, 23:13 ISTLucknow News : जेलर ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गोंडा के रहने वाले राजेश अपने बेटे से मिलने कारागार आए थे. बेटे से मुलाकात के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंदिरा नगर पुलिस ने चोरी के मामले में विकास को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. फोटो प्रतिकात्मकलखनऊ. जेल में बंद बेटे से मिलने पहुंचा व्यक्ति ये सदमा झेल नहीं पाया. आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना लखनऊ की है. गोंडा के रहने वाले राजेश निगम अपने बेटे से मिलने कारागार आए थे. बेटे से मिलने के बाद 50 साल के राजेश निगम की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सूचना पाते ही मौके पर जेलर पहुंचे और उन्हें तुरंत उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी गोसाईगंज पहुंचाया गया. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने राजेश निगम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दामाद के साथ पहुंचागोंडा स्थित करनैलगंज निवासी राजेश निगम निगम अपने बेटे विकास के साथ चिनहट के तकरोही में रहते हैं. राजेश और विकास दोनों मजदूरी करते हैं. इंदिरा नगर पुलिस ने 4 दिसंबर को चोरी के मामले में विकास को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बुधवार सुबह राजेश अपने दामाद महेश के साथ बेटे विकास से मिलने लखनऊ जिला जेल पहुंचे थे. बेटे से मुलाकात के बाद दोपहर करीब 12:30 बजे मुलाकात कक्षा में ही गिरकर राजेश बेहोश हो गए.
पोस्टमार्टम से साफ होगी वजहजेलर ऋतिक प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे और राजेश को सीएचसी गोसाईगंज भेजा. गोसाईगंज सीएचसी में डॉक्टर ने राजेश को मृत घोषित कर दिया. राजेश के परिवार में पत्नी उषा, बेटा विकास और तीन बेटियां हैं. शुरुआती जानकारी में हार्टअटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगी.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :December 17, 2025, 23:13 ISThomeuttar-pradeshजेल में बंद बेटे से मिलने पहुंचे बाप ने तोड़ा दम, मुलाकात कक्ष में ही गिर पड़ा

