Uttar Pradesh

जेल में बंद आजम खान की नहीं कम हो रही मुश्किलें, अब यूनिवर्सिटी पर इनकम टैक्स की रेड, जानें वजह



रामपुर. जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. जौहर यूनिवर्सिटी में इनकम टैक्स और CPWD की टीम ने छापेमारी की है. आईटी की टीम ने जहां दस्तावेज खंगाले तो वहीं CPWD की टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी में बने भवनों के निर्माण की लागत का मूल्यांकन किया. पूरा मामला कर चोरी का है. आजन खान पर आरोप है कि जौहर यूनिवर्सिटी के भवन निर्माण में जो ओरिजनल लागत है उसको छिपाकर आजम खान ने उससे बहुत कम लागत बताई है, जिससे टैक्स चोरी का मामला सामने आया है.

इसकी शिकायत भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने की थी. भाजपा विधायक की शिकायत करने के बाद आईटी विभाग की टीम ने छापेमारी की है. पिछले महीने भी आज़म खान के घर उनकी यूनिवर्सिटी उनके करीबियों और उनके बेटे के शो रूम पर आईटी विभाग की टीम ने छापेमारी की थी. रेड को लेकर रामपुर नगर विधानसभा से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि हमारे द्वारा 2017 में ही इसमें शिकायत की गई थी कि जौहर यूनिवर्सिटी में जो इन्वेस्टमेंट है वो गलत दिखाया गया है. आज की जो वर्तमान स्थिति है वो हजारों करोड़ का उन लोगों ने इंवेटमेंट किया हुआ है.

बीजेपी विधायक ने कहा कि हमने मांग की थी कि कानपुर के वैल्यूएशन ऑफिस से इसकी पूरी तरीके से एक बार पूरी जांच होनी चाहिए. चूंकि जांच का एक पार्ट है तो कानपुर वैल्यूएशन ऑफिस से सीपी डब्ल्यूडी की टीम आती है जो कि हर बिल्डिंग का मूल्यांकन करती है उसकी कॉस्ट को नापती है तो मुझे ऐसा लगता है कि अब सब कुछ नापने के बाद जो स्थिति है वह साफ होगी. सरकार से इन्होंने जो भी टैक्स छिपाया है या जो अपना इन्वेस्टमेंट छुपा कर किया है वह जनता के सामने आएगा.

भाजपा विधायक ने कहा कि पूरी यूनिवर्सिटी का जो इन्वेस्टमेंट है वह उन्होंने 60 करोड़ का बताया है जबकि असलियत यह है कि वह हजारों करोड़ का इन्वेस्टमेंट है. हमारी मांग थी कि वैल्यूएशन के बाद जो भी इन्वेस्टमेंट की कॉस्ट आनी चाहिए उस पर इनके ऊपर टैक्स लगना चाहिए. आजम पर पूरी तरीके से टैक्स लगना चाहिए जो एक आम आदमी पर लगता है. बीजेपी विधायक ने कहा कि आजम जेल में तो अपने कर्मों की वजह से हैं तो यह प्रोसेस तो चलेगा चाहे वह जेल में हो या कहीं भी हों, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
.Tags: Azam Khan, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 23:04 IST



Source link

You Missed

MEA warns of 'humanitarian' fallout, urges US to address 'disruptions'
Top StoriesSep 20, 2025

MEA ने ‘मानवीय’ प्रभाव की चेतावनी दी, अमेरिका से ‘अस्थिरताओं’ का समाधान करने का आग्रह किया

तेलंगाना ने केंद्र में बीजेपी सरकार को ‘असफलता’ के लिए दोषी ठहराया तेलंगाना कांग्रेस सरकार ने आरोप लगाया…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

चित्रकूट न्यूज़ : चित्रकूट में लगने वाला पितृ पक्ष अमावस्या मेला दशरथ का यहीं हुआ पिंडदान, जानें सीक्रेट मान्यता

चित्रकूट में पितृ पक्ष की अमावस्या बेहद खास होती है. इस जगह का कनेक्शन प्रभु श्रीराम से है.…

Scroll to Top