चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने माना है कि डेवाल्ड ब्रेविस को DRS नहीं मिलने से मैच में काफी असर पड़ा और यह एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इस रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के दौरान एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी के दौरान 17वें ओवर में मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने डेवाल्ड ब्रेविस को DRS देने से मना कर दिया.
DRS को लेकर मचा घमासान
ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन का कहना था कि DRS लेने के लिए 15 सेकंड की समय सीमा खत्म हो गई. डेवाल्ड ब्रेविस को इस वजह से शून्य के निजी स्कोर पर आउट होकर वापस लौटना पड़ा. डेवाल्ड ब्रेविस अगर DRS ले लेते तो वह बच जाते, क्योंकि बॉल ट्रैकिंग में साफ हो गया था कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी. सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि आमतौर पर जो DRS का टाइमर बड़ी स्क्रीन पर आता है, वह नहीं आया. इससे डेवाल्ड ब्रेविस को पता नहीं चल पाया कि DRS लेने के लिए अभी उनके पास कितना समय बचा है.
कोच फ्लेमिंग का फूटा गुस्सा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि मैच के दौरान वह एक महत्वपूर्ण पल था. क्योंकि, हमने दो गेंदों में दो विकेट गंवा दिए. हम मैच में बने हुए थे और लगा रहा था कि हम आसानी से टारगेट चेज कर लेंगे. यह मैच का एक बड़ा क्षण था. ब्रेविस ने समय पर रिव्यू लिया था या नहीं, मुझे ये नहीं पता. जिस वक्त उन्हें आउट करार दिया था वह पिच पर रन के लिए दौड़ रहे थे.
अंपायर के फैसले पर दिया बड़ा बयान
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘जैसे ही आपको आउट दिया जाता है, टाइमर शुरू हो जाता है. हालांकि, खेल को अभी भी पूरा होने में काफी समय लग गया था, और क्या उनके पास डीआरएस लेने के लिए समय समाप्त हो गया था. अंपायर के अनुसार, समय समाप्त हो गया था.’ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की यह सीजन की आठवीं जीत रही और टीम प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है. साथ ही, प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को नौवीं हार झेलनी पड़ी, जिससे उनकी स्थिति और भी खराब हो गई है.
Supreme Court issues notice to Parliament secretariats on Justice Varma’s impeachment plea
Earlier, the three-member panel, after examining more than 55 witnesses, reported the recovery of large amounts of burnt…

