Sports

जीत के लिए बेईमानी पर उतरा इंग्लैंड… जडेजा के साथ ‘हाई वोल्टेज ड्रामा’, जड्डू ने दिखा दी औकात| Hindi News



India vs England Lord’s Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में जीत-हार से ज्यादा कंट्रोवर्सी के चर्चे देखने को मिल रहे हैं. पहले शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के साथ इंग्लिश बल्लेबाजों की तीखी बहस हुई. अब मैच के आखिरी दिन स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. लॉर्ड्स में जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम किसी भी हद तक गिर गई है. ऑन कैमरा रविंद्र जडेजा के साथ इंग्लिश गेंदबाज ने ऐसी हरकत की कि जड्डू का माथा ठनक गया. 
विकेट को फड़फड़ा रहा इंग्लैंड
इंग्लिश टीम ने भारत के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में टीम इंडिया शुरू में ही लड़खड़ा गई. भारत के कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत समेत भारत ने 100 के स्कोर से पहले ही अपने 7 बल्लेबाजों को खो दिया. पांचवें दिन उतरते ही भारत के तीन विकेट गिरे. जिसके बाद रविंद्र जडेजा और नितीश रेड्डी ने मैच में जान डाली. लेकिन दूसरे छोर से इंग्लैंड के गेंदबाज लगातार विकेट के लिए फड़फड़ाते दिखे. हालांकि, नितीश रेड्डी 13 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे.
जडेजा के साथ ‘चीटिंग’
38वें ओवर में गेंद ब्रेडन कॉर्स के हाथों में थी. कॉर्स की चौथी गेंद पर जडेजा ने क्विक सिंगल के लिए कॉल किया. लेकिन रन लेते ही ब्रेडन कॉर्स सामने आए और उन्होंने जडेजा को पकड़ लिया. जैसे-तैसे छूटने के बाद जडेजा ने रन पूरा किया और फिर ब्रेडन कॉर्स से तीखी बहस हुई. दोनों के बीच गर्मा-गरमी देखने को मिली, लेकिन बेन स्टोक्स ने बीच में आकर मामले को ठंडा किया. 
 (@kohlisphere_) July 14, 2025

मुश्किल में भारत
पांचवें दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा. बैक-टू-बैक तीन विकेटों के बाद टीम इंडिया का कमबैक मुश्किल हो गया. पहले ऋषभ पंत आते ही 9 रन बनाकर आउट हो गए. वाशिंगटन सुंदर खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हुए. इसके बाद नितीश रेड्डी ने उम्मीद जगाई लेकिन वो भी 13 रन बनाकर आउट हुए. एक छोर रविंद्र जडेजा ने संभाला. पिछली पारी में भी जडेजा ने 72 रन ठोके थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस मुकाबले में जीतने में कामयाब होती है या नहीं. 
F&Q 
Q 1. लॉर्ड्स टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में कितने रन बनाए थे?
जवाब- पहली पारी में जडेजा ने 131 गेंद में 72 रन ठोके थे.
Q 2. लॉर्ड्स टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के किसने ठोके?
जवाब- लॉर्ड्स टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के ऋषभ पंत (2) ने लगाए.
Q 3. पहली पारी में भारत के हाथों कितने रन की लीड थी?
जवाब- भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड के बराबर 387 रन ही ठोके थे.



Source link

You Missed

Scroll to Top