नई दिल्ली: IPL 2022 में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच कांटेदार मुकाबला देखने को मिला. मैच का फैसला आखिरी ओवर में जाकर हुआ, जहां RCB के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लगातार दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर मैच फिनिश कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आखिरी ओवर में 3 विकेट से हरा दिया.
जीत के बाद भी खुश नहीं RCB के कप्तान डु प्लेसिस
इस जीत के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस खुश नहीं हैं और उन्होंने सरेआम अपनी ही टीम को लताड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को 128 रनों पर रोक दिया था. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाजों ने 129 रनों के लक्ष्य को भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल बना दिया.
RCB टीम को सरेआम इस गलती के लिए लताड़ा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने हालांकि 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया, लेकिन जिस तरह से RCB टीम ने जीत दर्ज की उससे कप्तान फाफ डु प्लेसिस बिल्कुल भी खुश नहीं थे. फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इस तरह के मैच को तो हमें और बेहतर तरीके से जीतना चाहिए था. इस मैच को तो आखिर ओवर तक जाना ही नहीं चाहिए था, लेकिन जीत तो फिर जीत ही है.
हारे हुए मैच को RCB ने ऐसे जीता
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को यह जीत दिलाई. मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने दिनेश कार्तिक की तुलना चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कर दी. फाफ डु प्लेसिस ने इस दौरान दिनेश कार्तिक को आखिरी ओवर में धोनी की तरह कूल भी बताया है.
डु प्लेसिस ने इस खिलाड़ी को धोनी जैसा कूल बताया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मैच जीतने के बाद कहा, ‘ हमें दिनेश कार्तिक का अनुभव भी काफी काम आया. वह अंतिम ओवरों में धोनी जैसे ही कूल हैं. छोटे स्कोर का पीछा करना उतना आसान भी नहीं होता है. आपको हमेशा सकारात्मक रहने की जरूरत होती है और आप मैच को जल्दी छोड़ भी नहीं सकते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. इस पिच पर सीम और बाउंस भी था. दो-तीन दिन पहले यहां दोनों पारियों में 200 के स्कोर बने और आज यह 120 बनाम 120 का मुकाबला था.’
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए आखिरी ओवर में सात रन चाहिए थे. दिनेश कार्तिक ने पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया. फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘यह अच्छी जीत थी. छोटे स्कोर का पीछा करते समय सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिए और इतने आखिर तक मैच नहीं जाना चाहिए था, लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.’ फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘इस विकेट पर आज काफी सीम और उछाल थी. दो तीन दिन पहले यहां 200 बनाम 200 था, लेकिन आज 120 बनाम 120. हमें बेहतर ढंग से जीतना चाहिए था लेकिन जीत तो फिर जीत है.’ फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘आखिर में डीके (कार्तिक) का अनुभव काम आया. वह आखिरी पांच ओवर में इतना शांत था, जैसे महेंद्र सिंह धोनी रहते हैं.’
Nuclear Bill ‘bulldozed’ in Parliament to help Modi restore ‘SHANTI’ with ‘once good friend’: Congress
NEW DELHI: The Congress on Saturday alleged that the SHANTI Bill was “bulldozed” in Parliament only to help…

