Sports

जीत के बाद भी इस प्लेयर पर जमकर भड़के कप्तान रोहित! कहा- अगली बार माफ नहीं होगी गलती|Hindi News



नई दिल्ली: टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 62 रनों से मात दी. इस मैच में श्रीलंका किसी भी वक्त भारत पर हावी नजर नहीं आया. खुश कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के प्रदर्शन से बेहद खुश थे. मैच के बाद रोहित ने कई खिलाड़ियों की तारीफ की. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिससे रोहित इस मुकाबले के बाद थोड़े नाखुश दिखे. रोहित ने उस खिलाड़ी को लेकर सरेआम नाराजगी भी दिखाई. 
इस खिलाड़ी पर बरसे कप्तान रोहित शर्मा
टीम इंडिया ने भले ही श्रीलंका को पहले टी20 में एकतरफा मात दी. लेकिन टीम के एक खिलाड़ी से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी नाराज दिखे. इस खिलाड़ी का नाम है वेंकटेश अय्यर. वेंकेटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने श्रीलंका की पारी के दौरान भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक आसान कैच टपका दिया था. जिससे रोहित खुश नहीं हैं. इसके अलावा टीम इंडिया ने मैच में दो कैच और छोड़े. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘यह अब लगातार हो रहा है. हम आसान कैच टपका दे रहे हैं. हमारी फील्डिंग कोच को अभी और काम करना है. मिशन ऑस्ट्रेलिया से पहले हमें एक अच्छी फीलंडिंग टीम भी बनना है और ये ज्यादा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’ रोहित के इस बयान से साफ समझ आ रहा है कि कप्तान रोहित टीम की वर्ल्ड कप तैयारियों में कोई भी ढील देने के लिए राजी नहीं हैं. 
ईशान के प्रदर्शन से बेहद खुश
वहीं इस मैच में ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) के प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहद खुश थे. ईशान ने इस मुकाबले में 89 रनों की पारी खेली. रोहित ने कहा, ‘मैं ईशान को लंबे समय से जानता हूं. मुझे उसकी ताकत के बारे में भी पता है. दूसरे छोर से उसे खेलते देखना सुखद था. मैं उसे अच्छे से पहचानता हूं क्योंकि हम लंबे समय से एक ही आईपीएल टीम से खेलते हुए आ रहे हैं.’ बता दें कि ईशान ने अकेले दम पर पहले वनडे में टीम इंडिया को तगड़ी शुरुआत दी.
ईशान-अय्यर की बेहतरीन बल्लेबाजी
आज के मैच में एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन ओपनिंग कर रहे थे. वेस्टइंडीज सीरीज में फ्लॉप रहे ईशान का बल्ला आज जमकर गरजा. ईशान के बल्ले से आज 56 गेंदों पर 89 रन निकले और उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने नाबाद 57 रन बनाने के लिए सिर्फ 28 गेंदों का सामना किया. उन्होंने 5 चौके और 2 लंबे लगाए. इसके अलावा कप्तान रोहित ने भी 44 रन बनाए. वहीं जडेजा 3 रन बनाकर नाबाद लौटे.     
भारतीय टीम ने जीती सीरीज
टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 में 62 रनों से एकतरफा मात दी. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 200 रनों का बड़ा टारगेट दिया था. लेकिन श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों 6 विकेट खोकर सिर्फ 137 रन ही बना पाई.   



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top