गाजियाबाद. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में लोगों को नक्शा पास कराने के लिए आफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे. लोगों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था होने जा रही है. जल्द ही जीडीए में नक्शे ऑनलाइन पास होंगे. यानी लोगों के नक्शे घर बैठे ही पास हो जाएंगे. फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होगी. इस तरह लोगों को जीडीए आफिस आने और बाबुओं के चंगुल से छुटकारा मिलेगा.
शासन स्तर पर लंबे समय से प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों में ऑनलाइन नक्शे पास कराने की कोशिश कर रही है. जीडीए में इस तरह की कवायद चल रही है. काफी पहले इसके लिए शासन की ओर से एक पोर्टल भी बनाया गया था, जिससे घर बैठे ही लोग अपने नक्शे इस पोर्टल पर अपलोड कर रजिस्ट्रेशन करा सकें और घर बैठे की नक्शा पास करा लें.
ये भी पढ़ें: अगले वर्ष तक गाजियाबाद के लोगों को मिलेगा एक और पिकनिक स्पॉट, जो प्रकृति से जोड़ेगा, यहां बनेगा
जीडीए अधिकारियों ने कई बार की कोशिश की, लेकिन हर बार कोई न कोई खामी इस पोर्टल पर आती ही रही है. इसी के चलते ऑनलाइन नक्शा पास करने का मामला अमल में नहीं आ सका था. पिछले दिनों प्रदेश सरकार की ओर से ऑनलाइन नक्शे पास कराने के पैटर्न को समझाने के लिए अधिकारियों को मुख्यालय बुलाया गया था. जहां पर वर्किंग समझायी गयी है.
जीडीए अधिकारियों के अनुसार ऑन लाइन नक्शा पास कराने का काम जल्द शुरू हो जाएगा. इससे जीडीए की कार्य शैली और तेज होगी, साथ ही आम लोगों को भी सुविधा मिलेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad News, Map, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 09:39 IST
Source link
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

