Uttar Pradesh

जीआरपी थाने में पुलिसकर्मियों के बीच फायरिंग, इंस्पेक्टर परवेज अली सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित।

बरेली रेलवे जंक्शन पर जीआरपी थाने में हुई गोलीबारी का मामला सामने आया है. यहां ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी पर जाने को लेकर सिपाहियों के बीच विवाद हो गया, जिसमें छीना झपटी के दौरान पिस्तौल से फायरिंग शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें बीच बचाव कर रहे इंस्पेक्टर परवेज अली और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए.

इस घटना के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जीआरपी के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना एक दिन पहले की है, लेकिन उन्होंने इस पूरे मामले को पहले तो दबाने की कोशिश की. अब इंस्पेक्टर परवेज अली समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं कि यह कोई हादसा है या फिर किसी सूची समझी साजिश के तहत गोली बाजी हुई है.

बरेली रेलवे जंक्शन पर जीआरपी थाने की घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यहां बीती रात ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी जाने के दौरान सिपाहियों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पिस्टल निकल आए. थाने में मौजूद इंस्पेक्टर परवेज अली बीच बचाव के लिए आगे बढ़े, तो फायरिंग के दौरान इंस्पेक्टर परवेज अली और सिपाही छोटू को गोली लग गई.

गोली लगते ही पूरे जीआरपी थाने में हड़कंप मच गया. फायरिंग करने वाला सिपाही मौके से फरार हो गया. सूचना जीआरपी के अधिकारियों को दी गई. जिसमें जांच पड़ताल के बाद इंस्पेक्टर जीआरपी बरेली परवेज अली, सिपाही मोनू मनोज और छोटू को निलंबित कर दिया गया है. वहीं पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं कि आखिर बरेली रेलवे जंक्शन पर जीआरपी थाने में फायरिंग महज एक हादसा है या फिर किसी सोची समझी साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 18, 2025

UP Ka Mausam: यूपी में अब पड़ने वाली है हाड़ कंपाने वाली ठंड, तेजी से गिर रहा तापमान, जानें IMD का ताजा अपडेट

वाराणसी:पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत के…

Scroll to Top