Sports

जडेजा को ऊपर भेजो… पूर्व क्रिकेटर ने अपनी मांग से मचाई खलबली, बताया जीत का मंत्र| Hindi News



India vs England: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में दांव पर लगी सीरीज में कमबैक की उम्मीद में उतरी है. दिन का खेल खत्म होने तक एक बार फिर टीम की जिम्मेदारी स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर आ चुकी है. इस बीच भारतीय पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने उनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर गजब मांग की. जडेजा इस टेस्ट सीरीज में एक के बाद एक मैच में शानदार बल्लेबाजी करते दिखे हैं. उन्होंने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की शानदार पारियों की भी तारीफ की. 
94 रन की पार्टनरशिप
ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुई सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की. पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने दोनों की जमकर तारीफ की है. लेकिन उन्होंने रविंद्र जडेजा की बैटिंग पोजीशन पर भी प्रकाश डाला है. उन्होंने उनकी बैटिंग पोजीशन को भी बदलने की नसीहत दे डाली. 
क्या बोले योगराज सिंह?
आईएएनएस से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, ‘पांच दिवसीय मैच में पिच पर टिके रहना बहुत बड़ी बात है. खिलाड़ियों को यह सीखना ही होगा, खासकर टी20 और वनडे खेलने के बाद. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने वही अनुशासन दिखाया.’
जडेजा को किस नंबर पर उतरना चाहिए? 
योगराज सिंह ने आगे कहा भारत को अपने शीर्ष क्रम में बदलाव करना चाहिए. रवींद्र जडेजा फॉर्म में हैं. उन्हें जिम्मेदारी दी जानी चाहिए और बल्लेबाजी के लिए नंबर 3, नंबर 4 या नंबर 5 पर भेजा जाना चाहिए. साथ ही गेंदबाजों को भी बल्लेबाजी का अभ्यास कराना चाहिए. जसप्रीत बुमराह ने दिखाया है कि वह बल्लेबाजी कर सकते हैं. अगर पुछल्ले बल्लेबाजों को मौका दिया जाएगा तो हमारी बल्लेबाजी और मजबूत होगी. गेंदबाजों को ऑलराउंडर बनाने की कोशिश करनी चाहिए.
ये भी पढे़ं… 206 रन… टेस्ट में वैभव सूर्यवंशी का जादू फेल, अब जिगरी यार ने बल्ले से मचाया हल्ला, रहम की भीख मांग रहे फिरंगी
भारत ने बनाए 264 रन
पहला दिन टीम इंडिया के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने अर्धशतक ठोके. वहीं, ऋषभ पंत इंजरी के चलते रिटायर आउट हुए, जिसके चलते भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाती नजर आई. स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 264 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. अब दूसरे दिन जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर पर होगी. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top