Sports

जडेजा की तरह भारत के लिए लंबा खेलने का हकदार ये खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने एक झटके में खत्म किया करियर!| Hindi News



Team India Cricketer: भारत का एक धाकड़ क्रिकेटर ऐसा है जो रवींद्र जडेजा की तरह टीम इंडिया के लिए लंबा खेलने का हकदार था, लेकिन सेलेक्टर्स ने एक झटके में उसका करियर लगभग खत्म कर दिया है. टीम इंडिया के लिए इस क्रिकेटर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान खेला था. मजे की बात ये रही कि इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में खेली गई इसी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अक्षर पटेल की टीम इंडिया में एंट्री होते ही एक क्रिकेटर के लिए भारतीय टेस्ट टीम के दरवाजे लगभग बंद हो गए. टीम इंडिया के इस क्रिकेटर का टेस्ट करियर भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल की वजह से लगभग तबाह हो गया है. लगभग 2 साल से ये खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह पाने को तरस रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने इस खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म कर दिया है, जिसकी अब टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन के बराबर ही होगी.  कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
जडेजा की तरह भारत के लिए लंबा खेलने का हकदार ये खिलाड़ी
भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह खो चुका ये क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम हैं. रवींद्र जडेजा की तरह शाहबाज नदीम भी टीम इंडिया के लिए लंबा खेलने के हकदार थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने एक झटके में उनका करियर लगभग खत्म कर दिया है. भारत के 33 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 5-9 फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेला था. इसके बाद से ही शाहबाज नदीम भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. शाहबाज नदीम ने भारत के लिए अभी तक कुल दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 विकेट हासिल किए हैं.
सेलेक्टर्स ने एक झटके में खत्म किया करियर!
अक्षर पटेल की टीम इंडिया में एंट्री के बाद से शाहबाज नदीम का टेस्ट करियर लगभग खत्म हो गया है. अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 13-17 फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, उसके बाद से ही वह टीम इंडिया के अहम सदस्य बन गए हैं. अक्षर पटेल ने अपने अभी तक खेले गए 12 टेस्ट मैचों में 50 विकेट झटके हैं. हालांकि शाहबाज नदीम का फर्स्ट क्लास में रिकॉर्ड बेहद शानदार है. शाहबाज नदीम ने 126 मैचों में 28.71 की औसत से 489 विकेट चटकाए हैं.
रांची में इंटरनेशनल करियर का आगाज किया
शाहबाज नदीम ने 19 अक्टूबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए अपने इस डेब्यू टेस्ट मैच में शाहबाज नदीम ने 4 विकेट्स झटके थे. शाहबाज नदीम ने अभी तक कुल 72 आईपीएल मैचों में 48 विकेट्स हासिल किए हैं. शाहबाज नदीम ने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था. शाहबाज नदीम पिछले साल IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.



Source link

You Missed

Chhattisgarh Guv, CM Hail Police's Bravery in Fight Against Naxalism
Top StoriesOct 21, 2025

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में पुलिस की बहादुरी की सराहना की

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामन देका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने मंगलवार को न्यायवादी चुनौती का सामना…

Congress slams govt after US president repeats 'Russian oil import' claims
Top StoriesOct 21, 2025

कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘रूसी तेल आयात’ के दावों को दोहराया है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा अगर वह…

Scroll to Top