Sports

जडेजा-अय्यर के साथ हुई नाइंसाफी! ऋषभ पंत को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुनने पर खड़े हुए सवाल



नई दिल्ली: भारत ने सोमवार को बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रनों से मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उसका 2-0 से सफाया कर दिया. इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया ने श्रीलंका का 3-0 से सफाया किया था. सबसे हैरानी वाली बात ये रही कि इस टेस्ट सीरीज को जीतने के बाद ऋषभ पंत को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया, जबकि उनसे ज्यादा रन तो रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर ने बनाए थे.
जडेजा-अय्यर के साथ हुई नाइंसाफी!
श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 201 रन बनाए थे. साथ ही जड्डू ने 10 विकेट भी झटके थे. श्रेयस अय्यर की बात करें तो वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर ने कुल 186 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर के बाद ऋषभ पंत का नंबर आता है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 185 रन बनाए थे.
अचानक किया गया नजरअंदाज 
ऋषभ पंत को जब अचानक मैच के बाद ‘मैन ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया, तो उसके साथ ही कई सवाल भी खड़े हो गए. सवाल ये है कि श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 201 रन बनाने और 10 विकेट लेने के बाद भी रवींद्र जडेजा को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ क्यों नहीं चुना गया. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने कुल 186 रन बनाए थे और उन्हें भी नजरअंदाज कर दिया गया.  
ऋषभ पंत को लेकर रोहित ने दी ये सफाई 
मैच के बाद जब रोहित शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ऋषभ पंत एक ऐसा खिलाड़ी है, जो आधा घंटे या 40 मिनट में मैच का नक्शा बदल सकता है. ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग भी बेहतरीन है और हर मैच में उसके प्रदर्शन में सुधार आ रहा है. DRS के उसके फैसले भी सटीक हो रहे हैं. ऋषभ हर मैच में बेहतर कर रहा है. खासकर इन हालात में उसके कुछ कैच और स्टम्पिंग से उसके आत्मविश्वास का पता चलता है.’ रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमें पता है कि ऋषभ पंत कैसे बल्लेबाजी करता है और एक टीम के रूप में हम उसे स्वाभाविक खेल दिखाने की स्वतंत्रता देना चाहते हैं, लेकिन उससे कहा गया है कि मैच की स्थिति और पिच को भी ध्यान में रखे.’ रोहित शर्मा ने कहा, ‘वह बेहतर होता जा रहा है. कई बार ऐसा भी होता है कि आप सिर धुनने लगते हैं कि उसने ऐसा शॉट क्यों खेला, लेकिन हमें उसे उसी रूप में स्वीकार करना होगा, जैसे वह खेलता है.’
रोहित ने जडेजा को लेकर कही ये बात 
रवींद्र जडेजा के बारे में बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘बतौर बल्लेबाज रवींद्र जडेजा परिपक्व हुए हैं और वह निखरते जा रहे हैं. उनसे टीम को मजबूती मिली है और गेंदबाज के तौर पर भी उनमें सुधार आया है. वह चुस्त फील्डर भी हैं, यानी पूरा पैकेज हैं.’ भारत ने दूसरा टेस्ट 238 रनों से जीतकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. रहाणे की जगह खेलने वाले अय्यर ने दूसरे टेस्ट में 92 और 67 रन बनाए. पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर हनुमा विहारी उतरे थे. रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा, ‘श्रेयस ने टी20 सीरीज वाली फॉर्म जारी रखी. उसे पता था कि रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों की जगह लेने पर उसके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन उसने बखूबी जिम्मेदारी निभाई.’ 
अश्विन को बताया मैच विनर
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में सौ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन के बारे में रोहित शर्मा ने कहा,‘जब भी हम उसे गेंद देते हैं, वह मैच जिताने वाला प्रदर्शन करता है. अभी उसका लंबा करियर बचा है और हमें यकीन है कि वह ऐसा प्रदर्शन करता रहेगा. हम गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने की आदत डाल रहे हैं. दर्शकों की मौजूदगी से यह और खास हो गया.’ श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने शतक जमाया, लेकिन उनकी टीम हार गई. रोहित शर्मा ने कहा,‘हम मैच जीतते तो मुझें खुशी होती. मुझे पता है कि हमारी टीम अच्छी है लेकिन हम अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके. गेंदबाजी में भी हमने काफी ढीली गेंदें डाली.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

चंदौली समाचार : कोहरे की शुरुआत से पहले ही समयसारिणी बिगड़ गई, 9 घंटे लेट पहुंची यह ट्रेन, कई गाड़ियों का बुरा हाल

सर्दियों के साथ ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गई है. हालांकि अभी घन कोहरा या ज्यादा धुंध वाली…

CWC Approves Polavaram’s ECRF Dam Gap-II Works
Top StoriesNov 12, 2025

केंद्रीय जल आयोग ने पोलावरम के ईसीआरएफ बांध गैप- II कार्यों को मंजूर किया

विजयवाड़ा: केंद्रीय जल आयोग ने पोलावरम परियोजना के भू-कंक्रीट-रॉक फिल डैम गैप- II कार्यों के लिए अपनी ‘इन-परिप्रेक्ष्य’…

Delhi blast LIVE updates: Death toll rises to 13; Culprits will face full wrath of our agencies, says Amit Shah

Scroll to Top