IND vs ENG: इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है. लेकिन तैयारियां इंग्लैंड दौरे की भी जोरों पर चल रही हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब टीम इंडिया के एक स्टार ऑलराउंडर ने दिग्गजों के रिटायरमेंट पर बयान देकर खलबली मचा दी है. वह साल 2018 था जब इस खिलाड़ी ने विराट कोहली की ही कप्तानी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी को 46 दिन के इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका भी मिला है.
दिग्गज करते रहे तारीफ
एक हफ्ते के अंदर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर पर विराम लगा दिया. दोनों ने इसे हाई नोट पर नहीं बल्कि एक इंस्टाग्राम पोस्ट से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन का सपना भी दफ्न कर दिया. उनका रिटायरमेंट सवालों के घेरे में नजर आया. कई दिग्गज दोनों की तारीफों के पुल बांधते नजर आए. क्रिकेट पंडितों का यही कहना था कि विराट अभी और समय तक टेस्ट खेलने की क्षमता रखते हैं और पूरी तरह फिट हैं. उन्हें अभी संन्यास नहीं लेना था. लेकिन टीम इंडिया के शार्दुल ठाकुर का कुछ और ही मानना है.
क्या बोले शार्दुल ठाकुर?
रोहित और कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर बात करते हुए, शार्दुल ठाकुर ने रेवस्पोर्ट्ज़ पर बोरिया मजूमदार से बात करते हुए कहा, ‘हां, निश्चित रूप से, क्योंकि वे अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे. वे इस समय खेल में सबसे वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन फिर भी यह एक व्यक्तिगत निर्णय है. जब उन्हें एहसास होता है कि वे पहले की तरह प्रारूप में योगदान नहीं दे पाएंगे और उसे आगे नहीं बढ़ा पाएंगे तो फैसला लेते हैं.’
ये भी पढ़ें… 6, 6, 6, 6, 6… 37 रन का ओवर, IPL 2025 के 8 करोड़ी गेंदबाज के उड़े परखच्चे, बेरहम बना था ये बल्लेबाज
जडेजा का किया जिक्र
उन्होंने आगे कहा, ‘जब सीनियर खिलाड़ी होते हैं तो काफी सुरक्षा मिलती है और टीम में सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण होने पर रिजल्ट अच्छे होते हैं. लेकिन फिर भी, मौजूदा टीम जैसी युवा और प्रतिभाशाली टीम में एक अलग तरह का उत्साह है और यह सभी के लिए चुनौतीपूर्ण लेकिन समृद्ध दौरा होने वाला है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसी प्रेरक शक्तियों की अनुपस्थिति में, मुझे लगता है कि अब सबसे अनुभवी खिलाड़ी जड्डू (रवींद्र जडेजा) हैं. इसलिए कुल मिलाकर, यह सभी के लिए एक दिलचस्प दौरा होने जा रहा है. जिसमें कंधों पर अलग-अलग जिम्मेदारियां होंगी. जिसमें नई कप्तानी भी शामिल है.’