Uttar Pradesh

जब सुरक्षा घेरे के बीच सीएम योगी के अवतार में पहुंच गया ये बच्चा, लोगों ने खींची खूब सेल्फी



ललितपुर. अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के मौके पर पूरे प्रदेश में परंपरागत आयोजनों की धूम रही. यूपी के कई जिलों में भगवान परशुराम जयंती समारोह का आयोजन हुआ और इस दौरान शोभायात्राओं में शामिल कई झांकियां चचाओं में रहीं. जयंती समारोह के दौरान ऐसा ही एक बाल स्वरूप सीएम योगी आदित्यनाथ का भी दिखा. इसमें एक बालक सुरक्षा घेरे के बीच योगी लुक में अभिवादन करते हुए चलता दिखा तो लोगों ने भी उसके साथ जमकर सेल्फी ली.
परशुराम को भगवान विष्णु का छठा अवतार माना जाता है. मंगलवार को अक्षय तृतीया पर पूरे देश में भगवान परशुराम की जयंती जोर शोर से मनी. ब्राह्मणों के कई संगठनों ने परशुराम जयंती के आयोजन किए. इसी दौरान ललितपुर जिले के तालबेहट में परशुराम जयंती की शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकियां शामिल की गईं. इसमें धार्मिक के साथ झांकी में सियासी अवतार भी दिखा. एक दस वर्षीय बच्चा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के लुक में पहुंचा तो वह चर्चा की विषय बन गया.

ललितपुर जिले के तालबेहट में परशुराम जयंती समारोह में 10 वर्षीय राज लिटौरिया सीएम योगी के लुक में शामिल होने पहुंचा.

शोभायात्रा में कड़ी सुरक्षा में दिखा योगी का ‘बाल अवतार’
ललितपुर के कस्बा तालबेहट में परशुराम जयंती की शोभायात्रा शाम चार बजे से शुरू हुई. इसमें परशुराम की कई विशाल झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. विप्रजनों की इसमें खासी उपस्थिति रही. शोभायात्रा में सीएम योगी आदित्यनाथ के लुक में पहुंचे एक बच्चे को देख सभी हैरान थे. 10 वर्षीय राज लिटौरिया सुरक्षा गार्डों के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए. उनका लुक बिल्कुल सीएम योगी जैसा था, जिसकी खूब सराहना की गई. बच्चे ने भगवा वस्त्र पहन रखे थे. काला चश्मा भी उसे और खूबसूरत बना रहा था. साथ में सुरक्षा कमांडो के रूप में शामिल बच्चे भी कमाल ही थे. सीएम योगी के रूप में बच्चे का शामिल होना इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि सीएम योगी की छवि को चुनाव से पहले ब्राह्मण विरोधी होने की बनाने की सियासी कोशिशें होती रही हैं.

परशुराम जयंती समारोह में 10 वर्षीय राज लिटौरिया सीएम योगी के लुक में शामिल हुआ.

मैं तो योगी का हूं मुरीदपरशुराम जयंती में शामिल होने वाले 10 वर्षीय राज लिटौरिया तालबेहट के राजेंद्र लिटौरिया के पुत्र हैं. वह सनराइज स्कूल में कक्षा 4 के विद्यार्थी हैं. राज कहते हैं कि उन्हें सीएम योगी का स्टाइल पसंद है. वे अपराध और अत्याचार करने वालों को सख्त सजा देते हैं. परशुराम भी अत्याचार करने वालों दंडित करते थे. योगी बुलडोजर चलवा देते हैं. इसी लिए उसने परशुराम जयंती पर सीएम योगी के रूप में शामिल होने का निर्णय लिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Adityanath, Lalitpur news, Parshuram Jayanti, UP newsFIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 20:34 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top